TVS NTORQ 125 Race Edition के फीचर्स
नया TVS NTORQ 125 Race Edition स्टील्थ एयरक्राफ्ट के डिजाइन से प्रेरित है। इसमें सिग्नेचर LED टेल लाइट और स्टाइलिश हेडलैंप मिलते हैं। यह स्कूटर यूनिक ‘रेस एडिशन’ का सिंबॉल है। स्पोर्टी स्टब मफलर, टेक्सचर्ड फ्लोरबोर्ड और डायमंड कट अलॉय व्हील स्कूटर के स्टाइल को और बढ़ा देते हैं। खास बात यह है कि इसमें TVS SmartXonnectTM फीचर मिलता है, जिससे आप अपना डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं, इसके अलावा इसमें कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स अनलॉक होते हैं। इन्हें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है, जो 60 से अधिक सुविधाओं से लैस है।
इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो TVS NTORQ 125 Race Edition में 124.8 cc का थ्री-वॉल्व, एयर कूल्ड रेस ट्यून्ड इंजन दिया है जो कि, 6.9 kW की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर के फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। वहीं ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें कॉमबी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी मिलता है, जो कि तेजी रफ्तार के दौरान भी अचानक से ब्रेक लेने पर संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है। इसकी टॉप स्पीड 98 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिल, USB चार्जर और 20-लीटर अंडरसीट स्टोरेज की सुविधा मिलती है।
कितनी है कीमत
TVS NTORQ 125 Race Edition के Marine Blue कलर एडिशन की कीमत 87,011 रुपये है। नए शेड की बुकिंग अब टीवीएस मोटर कंपनी के पूरे भारत में अधिकृत डीलरशिप पर शुरू हो गई है।