scriptTVS की इस बाइक को खरीद चुके हैं 1.5 करोड़ लोग, महज 4999 रुपये देकर लायें घर, कीमत 40 हजार से भी कम | Pay 4999 Down payment and take home TVS 100cc bike price starts at 39900 | Patrika News
बाइक

TVS की इस बाइक को खरीद चुके हैं 1.5 करोड़ लोग, महज 4999 रुपये देकर लायें घर, कीमत 40 हजार से भी कम

Best 100cc Bike: अगर आप अपने लिए एक किफायती टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं, जिसकी राइड क्वालिटी बेहतर हो, जरूरत पड़ने पर सामान भी आसानी से रखा जा सके और माइलेज और कीमत के मामले में पॉकेट फ्रेंडली भी हो तो आप TVS XL100 के बारे में विचार कर सकते हैं…

May 12, 2023 / 10:29 am

Bani Kalra

tvs_xl100.jpg

TVS XL100

TVS Motor: अगर आप अपने लिए एक किफायती टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं,जिसकी राइड क्वालिटी बेहतर हो, जरूरत पड़ने पर सामान भी आसानी से रखा जा सके और माइलेज और कीमत के मामले में पॉकेट फ्रेंडली भी हो तो आप TVS XL100 के बारे में विचार कर सकते हैं, यह मोपेड कैटगरी में आती है, लेकिन आप इसे बाइक के नाम से भी संबोधित कर सकते हैं।

TVS XL100 की कीमत एक्स-शो रूम कीमत 39900 रुपए से शुरू होती है। इसे आप अलग –अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि बेहद कम डाउन पेमेंट देकर भी आप इसे घर ला सकते हैं। यहां हम आपको TVS XL100 की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

 

TVS XL100 के ऑफर्स:

TVS ने XL100 पर कई अच्छे ऑफर्स भी इस समय चल रहे हैं महज 4,999 रुपये की डाउन पेमेंट देकर आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं। बाकी की पेमेंट का भुगतान आप आसानी EMI में कर सकते हैं। EMI को आप कैश में भी दे सकते हैं। इस पर बेहद कम रेट ऑफ़ इन्त्रेट लग रहा है। खास बात है कि इस टू-व्हीलर का इस्तेमाल आप शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में डिलीवरी सर्विस या लोडिंग के लिए कर सकते हैं।


TVS XL100
IMAGE CREDIT: bikewale


इंजन और पावर:

TVS XL100 की बॉडी को काफी मजबूती दी गई है और इसकी पेलोड कैपेसिटी 130 किलोग्राम है जबकि इसका कर्ब वजन 80 किलोग्राम है। इंजन की बात करें तो इसमें 99.7cc का इंजन लगा है जोकि 4.3bhp और 6.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। एक लीटर में यह बाइक 67 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसका व्हीलबेस 1228mm है इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का ऑप्शन मिलता है। इसका का वजन 86 किग्रा है और इसकी अधिकतम लोड कपैसिटी 130 किग्रा है।


tvs_xl100_full.jpg


इस ऑप्शन भी डालें नज़र:

वैसे तो देश में TVS XL100 का मुकाबला करने वाली कोई खास बाइक तो मार्केट में उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर बजट सेगमेंट की बात करें, तो आप हीरो मोटोकॉर्प की HF 100 के बारे में विचार कर सकते है जोकि एक किफायती मॉडल भी है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 54 रुपये से शुरू होती है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 67 kmpl तक की माइलेज निकाल सकती है।

इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 97.2cc का इंजन दिया है, जो कि 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।


Hindi News / Automobile / Bike / TVS की इस बाइक को खरीद चुके हैं 1.5 करोड़ लोग, महज 4999 रुपये देकर लायें घर, कीमत 40 हजार से भी कम

ट्रेंडिंग वीडियो