माना जा रहा है कि कंपनी बाइक के नए वर्जन को सिंगल सीट के साथ लॉन्च करेगी। वहीं जारी हुए टीजर में साइड पैनल्स पर ‘Bobber 42’ लिखा है। नए वर्जन में मल्टी स्पोक अलॉय व्हील के साथ डुअल एग्जॉस्ट और सर्कुलर हेडलैंप की सुविधा भी दी गई है। हालांकि इसके अलावा बाइक में किसी और फीचर की गुंजाइश नहीं की जा रही है।
इंजन होगा ज्यादा दमदार
मौजूदा बाइक Jawa 42 Bobber के मॉडल में कंपनी ने 334cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन यूज किया है, जो 30.22 BHP की पावर और 32.64Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं इंजन पावर आउटपुट के मामले में ये रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक और बुलेट के 350 सीसी इंजन से भी ज्यादा पावरफुल है, जो तकरीबन 20Bhp की पावर जेनरेट करते हैं। कंपनी कीमत पर बड़ा दाव लगा सकती है।