अब नहीं खरीद पाएंगें Maruti Ertiga डीजल, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन
एयर फिल्टर को रखें साफ- इंजन में जाने वाली हवा फिल्टर्स के माध्यम से जाती है। फिल्टर के गंदे होने पर इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिलती है। इस वजह से बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज पर असर पड़ता है। इसलिए जरुरी है कि रेग्यलर इंटरवल पर बाइक के एयर फिल्टर्स को साफ करें।
स्पीड और गियर रखें सहीं – कम गियर में ज्यादा स्पीड पर बाइक दौड़ाएंगे तो इससे इंजन पर जोर पड़ने की वजह से बाइक का माइलेज कम हो जाता है। बाइक का माइलेज अगर आप हासिल करना चाहते हैं तो गियर और स्पीड में हारमनी रखें । क्योंकि ज्यादा माइलेज के लिए जरूरी है कि सही स्पीड में सही गियर का इस्तेमाल किया जाए।
देश में लॉन्च होने के बावजूद आप नहीं खरीद पाएंगे इलेक्ट्रिक Maruti Wagon R, ये है वजह
लो RPM पर चलाएं बाइक – अपनी बाइक को बेवजह रेस देने से बचें। इसके अलावा याद से बाइक के RPM को मिनिमम रखें। अगर बाइक की रेस ज्यादा है तो यह ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। इसके अलावा यह स्टार्ट होने पर खड़े-खड़े भी ज्यादा ईंधन की खपत करेगी।