कितनी होगी कीमत:
इस नई बाइक के जरिये कंपनी 100cc सेगमेंट में अपनी मजबूती बेहतर करने की कोशिश करेगी। इस बाइक में start/stop की सुविधा मिलेगी जिससे फ्यूल की खपत कम होगी। हमें उम्मीद है कि नए मॉडल को 74,000 (ex-showroom) रुपये की शुरूआती कीमत में पेश किया जा सकता है। बाइक का सीधा मुकाबला स्प्लेंडर प्लस से होगा।
इंजन और पावर:
आगामी बाइक में नया 100 cc इंजन मिलेगा जोकि करीब 8bhp पावर और 8Nm का टॉर्क देगा। नए मॉडल में Disc और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी । इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। यह इंजन माइलेज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। यानी माइलेज के लिहाज से यह बाइक बेहतर साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: नए बदलावों के साथ Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar NS200 हुई लॉन्च!
गावों को करेगी टारगेट:
होंडा ने नई बाइक का एक वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें अभिनेता जिमी शेरगिल को देखा जा सकता है और लोकेशन एक गांव के मेले की है। इस टीजर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि छोटे कस्बों और गावों को टारगेट करने के लिए इस बाइक को लाया जा रहा है। वैसे इस सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर बरकरार है, इस बाइक के लिए कंपनी शाहरों और ग्रामीण ग्राहकों को लुभा रही है।