scriptआज लॉन्च होगी Honda की 100, Hero Splendor से होगा आमना-सामना | Honda to launch a new 100cc bike today in india all you need to know | Patrika News
बाइक

आज लॉन्च होगी Honda की 100, Hero Splendor से होगा आमना-सामना

Honda 100cc bike: Hero Splendor Plus इस सेगमेंट की सबसे मजबूत बाइक है और कई सालों से यह टॉप पोजीशन पर अपनी जगह बनाए हुए है। लेकिन अब इस बाइक को कड़ी टक्कर देने आ रही है होंडा की नई 100cc बाइक, जिसे आज मुंबई में लॉन्च किया जा रहा है।

Mar 15, 2023 / 10:03 am

Bani Kalra

honda_ki_100.jpg

सांकेतिक तस्वीर

Honda ki 100: भारत में 100cc बाइक्स का बाजार सबसे बड़ा है और इसमें कई अच्छे ऑप्शन भी आपको देखने को मिलते हैं। टू-व्हीलर कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर ज्यादा जोर देती हैं। दरअसल यह सेगमेंट किफायती होता है और डेली यूज़ के लिए भी बेस्ट रहता है। Hero Splendor Plus इस सेगमेंट की सबसे मजबूत बाइक है और कई सालों से यह टॉप पोजीशन पर अपनी जगह बनाए हुए है। लेकिन अब इस बाइक को कड़ी टक्कर देने आ रही है होंडा की नई 100cc बाइक, जिसे आज मुंबई में लॉन्च किया जा रहा है। यह लॉन्च सुबह 10:30 से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी मौजूदा शाइन बाइक को ही 100cc इंजन में ला सकती है, लेकिन फिलहाल कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।





कितनी होगी कीमत:

इस नई बाइक के जरिये कंपनी 100cc सेगमेंट में अपनी मजबूती बेहतर करने की कोशिश करेगी। इस बाइक में start/stop की सुविधा मिलेगी जिससे फ्यूल की खपत कम होगी। हमें उम्मीद है कि नए मॉडल को 74,000 (ex-showroom) रुपये की शुरूआती कीमत में पेश किया जा सकता है। बाइक का सीधा मुकाबला स्प्लेंडर प्लस से होगा।


इंजन और पावर:

आगामी बाइक में नया 100 cc इंजन मिलेगा जोकि करीब 8bhp पावर और 8Nm का टॉर्क देगा। नए मॉडल में Disc और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी । इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। यह इंजन माइलेज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। यानी माइलेज के लिहाज से यह बाइक बेहतर साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: नए बदलावों के साथ Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar NS200 हुई लॉन्च!


गावों को करेगी टारगेट:

होंडा ने नई बाइक का एक वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें अभिनेता जिमी शेरगिल को देखा जा सकता है और लोकेशन एक गांव के मेले की है। इस टीजर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि छोटे कस्बों और गावों को टारगेट करने के लिए इस बाइक को लाया जा रहा है। वैसे इस सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर बरकरार है, इस बाइक के लिए कंपनी शाहरों और ग्रामीण ग्राहकों को लुभा रही है।

 

 

 

Hindi News / Automobile / Bike / आज लॉन्च होगी Honda की 100, Hero Splendor से होगा आमना-सामना

ट्रेंडिंग वीडियो