हीरो स्पलेंडर को कंपनी ने लगभग 20साल पहले मार्केट में लॉन्च किया था। इस कार के अब तक मार्केट में plus, Plus i3s और iSmart 110 3 वेरिएंट्स लॉन्च किये जा चुके हैं।
वहीं अगर इंजन और पॉवर स्पेसीफिकेशन की बात करें तो इस बाइक के पहले 2 मॉडल्स में 97.2cc का एयरकूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 8.2bhp और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि स्पलेंडर iSmart 110, 109.15cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर यूनिट के साथ आता है। जो 9.3bhp और 9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों ही बाइक्स में 4 स्पीड गियर बॉक्स लगे हैं।
माइलेज और कीमत- माइलेज की बात करें तो हीरो स्पलेंडर का माइलेज 80 kmpl है। और ये बाइक भारत की कुछ सस्ती बाइक्स में आती है। हीरो स्पेलेंडर प्लस आपको 45,850 रूपए की कीमत पर मिल सकती है। अलग अलग वेरिएंट की कीमत अलग अलग होती है।