bell-icon-header
बाइक

80kmpl का माइलेज देने वाली इस बाइक के फैन हुए भारतीय खरीदार, 30 दिनों में बिकी करीब 2 लाख मोटरसाइकिल

बता दें, कि नवी मुंबई की एक कंपनी GoGoA1 ने हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पेश की है,इस किट को कंपनी की वेबसाइट या GoGoA1 के अधिकृत केंद्र से खरीदा जा सकता है।

Mar 18, 2022 / 11:49 pm

Bhavana Chaudhary

Hero Splendor

Best Selling Motorcycle : साल 2022 की शुरुआत से ही वाहनों की सेल में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है, बीते महीने मोटरसाइकिल निर्माताओं ने फरवरी 2022 में खूब ब्रिकी की है, हालांकि टॉप 10 मोटरसाइकिलों की बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली है। जिस तरह मारुति की कारें टॉप लिस्ट में सबसे पहले स्थान को नहीं छोड़ रही हैं, ठीक उसी तरह हीरो की मोटरसाइकिल भी टॉप 10 लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज है।


टॉप 10 लिस्ट में नंबर 1 पर बनाई जगह

 

फरवरी 2022 में मोटरसाइकिल की ब्रिकी में सबसे पहले नंबर पर शामिल Hero Splendor की बाजार हिस्सेदारी 35.91 प्रतिशत थी। हालांकि यह बिक्री 2,47,422 इकाइयों से घटकर 1,93,731 इकाई रह गई। जिसमें 21.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरे नंबर वन पर होंडा सीबी शाइन (CB Shine) की बिक्री 1,15,970 इकाइयों से घटकर 81,700 इकाई रह गई है। जिसकी ब्रिकी में 29.55 फीसदी की गिरावट देखी गई।

 

इलेक्ट्रिक अवतार में भी उपलब्ध Hero Splendor


बता दें, कि नवी मुंबई की एक कंपनी GoGoA1 ने Splendor के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पेश की है, जिसे आरटीओ से मान्यता प्राप्त है। इस किट को कंपनी की वेबसाइट या GoGoA1 के अधिकृत केंद्र से खरीदा जा सकता है। GoGoA1 की EV conversion kit की कीमत करीब 35,000 रुपये है, और कंपनी एक बार चार्ज करने पर 151 किमी की दूरी का दावा करती है। बताते चलें, कि कंपनी पिछले कुछ महीनों में Conversion kit की मांग में 60 प्रतिशत की वृद्धि का अनुभव करने के बाद कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करना चाहती है।

 

इंजन और माइलेज



इस बाइक में 97.2 cc का BS6 इंजन दिया गया है, जो 7.91 bhp की पॉवर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो ने इस बाइक में हीरो की ‘XSens तकनीक’ के साथ स्प्लेंडर प्लस के फ्यूल-इंजेक्शन सेट अप को भी अपडेट किया है, और चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जारी रखा है। इसमें 11 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक है और यह बाइक 80 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Hindi News / Automobile / Bike / 80kmpl का माइलेज देने वाली इस बाइक के फैन हुए भारतीय खरीदार, 30 दिनों में बिकी करीब 2 लाख मोटरसाइकिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.