मात्र 4999 में घर ले जा सकते हैं 40000 हजार की ये बाइक, 1 लीटर में चलती है 95 किमी
लेकिन 2018 में यानि पिछले साल कंपनी ने अपनी इस बाइक को फिर से रीलॉन्च किया। लेकिन रीलॉन्च की गई इस बाइक में भी कंपनी ने कोई खास अपडेट नहीं दिया । यहां तक कि इसके दोनों पहियों पर disc ब्रेक तो दिए गए थे लेकिन एबीएस फीचर नहीं दिए गए थे। इसके अलावा इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया था। जिसके चलते इस बाइक को लोगों से कुछ खास रेस्पॉन्स नहीं मिला और 2019 आते- आते आज आलम ये है कि अप्रैल में इस बाइक की बिक्री जीरो हो गई। शायद इसी वजह से हीरो ने इस मॉडल को बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि कंपनी ने करिज्मा को रिप्लेस करने के लिए हीरो एक्सट्रीम 200S को लॉन्च किया है ।
कीमत हो या फीचर्स हर तरह से Creta पर भारी पड़ेगी hyundai venue, पढ़ें दोनों कारों का कंपैरिजन
आपको मालूम हो कि hero xtreme का लुक बहुत हद तक karizma जैसा रखा गया है लेकिन इसमें राइडर्स को कई सारे अपडेट्स मिलेंगे।
हीरो एक्सट्रीम 200S को 98,500 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। इसमें 199.6 सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 18.4 बीएचपी का पॉवर व 17.1 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।