TVS Jupiter
यह देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इंजन की करें तो Jupiter में 109.7cc का इंजन है, जो 7.3bhp का पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर की परफॉरमेंस काफी अच्छी है, इसमें इको-थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन दिया है जिससे 15 परसेंट माइलेज ज्यादा मिलती है। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। डिजाइन के मामले में यह एक साफ़-सुथरा स्कूटर है।इसकी सीट के नीचे 21 लीटर का स्पेस दिया गया है। इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 69,571 रुपये से शुरू होती है।
Hero Pleasure+ 110 XTec
यह अपने सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश स्कूटर है। इंजन की बात करें, तो स्कूटर 110cc का इंजन दिया है जोकि 8 BHP की पावर और 8.7Nmका टोर्क देता है। यह इंजन काफी पावरफुल है जोकि सिटी और हाइवे पर भी काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देता है। इसकी प्रोजेक्टर हेड लाइट रात में बेहतर रोशनी देती है। इसकी सीट के नीचे आपको अच्छा स्पेस मिल जाएगा। सीट बैकरेस्ट को भी बेहतर बनाया गया है, ताकि पीछे बैठने वाले को आराम मिले। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 69,088 से शुरू होती है।