scriptHero से लेकर Honda के 110cc इंजन वाले ये तीन स्कूटर बन सकते हैं आपकी पसंद! जानिए कीमत और फीचर्स | Best 110cc scooter in india Hero Pleasure Honda Activa 6G and Honda Activa 6G | Patrika News
बाइक

Hero से लेकर Honda के 110cc इंजन वाले ये तीन स्कूटर बन सकते हैं आपकी पसंद! जानिए कीमत और फीचर्स

यहां हम आपको तीन ऐसे मॉडल्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके बजट में भी फिट होंगे और साथ ही इन्हें चलाना भी बेहद आसान है। इतना ही नहीं इनका रखरखाव भी काफी सस्ता पड़ता है।

Oct 19, 2022 / 05:12 pm

Bani Kalra

best_scooter.jpg

इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, जो किफायती होने के साथ चलाने में भी इजी हो तो यहां हम आपको तीन ऐसे मॉडल्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके बजट में भी फिट होंगे और साथ ही इन्हें चलाना भी बेहद आसान है। इतना ही नहीं इनका रखरखाव भी काफी सस्ता पड़ता है। आइये जानते जानते हैं इन मॉडल के बारे में…

honda.jpg
Honda Activa 6G

स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa 6G एक अच्छा और सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इंजन की बात करें, तो इस स्कूटर में 109.51cc का इंजन लगा है, जो 7.6bhp का पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में लगी esp टेक्नोलॉजी की मदद से इसकी माइलेज में 10 परसेंट का इजाफा हुआ है। परफॉर्मेंस के मामले में यह स्कूटर निराश नहीं करता। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट और रियर व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसका डिजाइन सिंपल है और हर वर्ग के ग्राहकों को पसंद आता है। इसकी कीमत 72,400 रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: इस दिवाली घर लाएं Maruti Suzuki की ये गाड़ियाँ और करें भारी बचत, जानिए कैसे

tvs.jpg

 

TVS Jupiter

यह देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इंजन की करें तो Jupiter में 109.7cc का इंजन है, जो 7.3bhp का पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर की परफॉरमेंस काफी अच्छी है, इसमें इको-थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन दिया है जिससे 15 परसेंट माइलेज ज्यादा मिलती है। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। डिजाइन के मामले में यह एक साफ़-सुथरा स्कूटर है।इसकी सीट के नीचे 21 लीटर का स्पेस दिया गया है। इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 69,571 रुपये से शुरू होती है।

hero.jpg

Hero Pleasure+ 110 XTec

यह अपने सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश स्कूटर है। इंजन की बात करें, तो स्कूटर 110cc का इंजन दिया है जोकि 8 BHP की पावर और 8.7Nmका टोर्क देता है। यह इंजन काफी पावरफुल है जोकि सिटी और हाइवे पर भी काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देता है। इसकी प्रोजेक्टर हेड लाइट रात में बेहतर रोशनी देती है। इसकी सीट के नीचे आपको अच्छा स्पेस मिल जाएगा। सीट बैकरेस्ट को भी बेहतर बनाया गया है, ताकि पीछे बैठने वाले को आराम मिले। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 69,088 से शुरू होती है।

Hindi News / Automobile / Bike / Hero से लेकर Honda के 110cc इंजन वाले ये तीन स्कूटर बन सकते हैं आपकी पसंद! जानिए कीमत और फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो