बजाज की ये नई बाइक लुक और डिज़ाइन में काफी हद तक पूर्व के CT110X के समान ही दिखती है। इसमें बल्ब के साथ एक गोल हेडलाइट दी गई है, इसके ऊपर एक छोटा कवर (वाइज़र) भी दिया गया है जिसके भीतर एक एलईडी पट्टी लगी हुई है। बॉडीवर्क को न्यूनतम रखते हुए उपयोगी बनाने की कोशिश की गई है, जैसा कि आमतौर पर सभी कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक में देखने को मिलता है। इसमें हेडलाइट गार्ड, इंजन क्रैश गार्ड और पीछे लगेज रैक भी दिया गया है।
पावर और परफॉर्मेंस:
कंपनी ने इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर 125cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 10bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल गैस-चार्ज्ड रियर स्प्रिंग्स के साथ आने वाली इस सस्ते बाइक में कंपनी ने 240 मिमी का फ्रंट Disk और 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है। इस बाइक में 17-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।
इसमें गोल हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड, क्रैश गार्ड, फोर्क गैटर और एक बड़ी ग्रैब रेल जैसे फीचर्स के अलावा सिंपल रखने की कोशिश की गई है। तो यदि आप भी एक पावरफुल और किफायती कम्यूटर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।