scriptहो जाइये तैयार! Bajaj ने लॉन्च की 125cc सेग्मेंट की सबसे सस्ती बाइक, कीमत जान बना लेंगे खरीदने का मन | Bajaj CT125X Cheapest Bike in Segmnet launched in India Price at Rs 71,354 | Patrika News
बाइक

हो जाइये तैयार! Bajaj ने लॉन्च की 125cc सेग्मेंट की सबसे सस्ती बाइक, कीमत जान बना लेंगे खरीदने का मन

Bajaj CT125X में कंपनी ने बेसिक फीचर्स को शामिल किया है, ये बाइक कुल तीन रंगों के साथ बाजार में आती है। ये बाइक 125cc सेग्मेंट की सबसे सस्ती बाइक है।

Aug 25, 2022 / 05:50 pm

Ashwin Tiwary

bajaj_ct125x-amp.jpg

Bajaj CT125X Cheapest Bike in Segmnet launched in India

देश की प्रमख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने आज चुपके से घरेलू बाजार में अपनी नई बाइक Bajaj CT125X को लॉन्च कर दिया है। हाल ही में इस बाइक को डीलरशिप पर स्पॉट किया गया था, और तब से ही इसके लॉन्च की चर्चाएं जोरों पर थीं। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 71,354 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। बता दें कि, ये 125cc सेग्मेंट की सबसे सस्ती बाइक है। कंपनी ने इसे तीन अलग-अलग पेंट स्कीम के साथ बाजार में उतारा है, जो कि डुअल टोन में उपलब्ध हैं। ये बाइक ग्रीन एंड ब्लैक, रेड एंड ब्लैक और ब्लू एंड ब्लैक कलर के साथ आती है।


बजाज की ये नई बाइक लुक और डिज़ाइन में काफी हद तक पूर्व के CT110X के समान ही दिखती है। इसमें बल्ब के साथ एक गोल हेडलाइट दी गई है, इसके ऊपर एक छोटा कवर (वाइज़र) भी दिया गया है जिसके भीतर एक एलईडी पट्टी लगी हुई है। बॉडीवर्क को न्यूनतम रखते हुए उपयोगी बनाने की कोशिश की गई है, जैसा कि आमतौर पर सभी कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक में देखने को मिलता है। इसमें हेडलाइट गार्ड, इंजन क्रैश गार्ड और पीछे लगेज रैक भी दिया गया है।

bajaj_ct125x_features-amp.jpg


पावर और परफॉर्मेंस:

कंपनी ने इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर 125cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 10bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल गैस-चार्ज्ड रियर स्प्रिंग्स के साथ आने वाली इस सस्ते बाइक में कंपनी ने 240 मिमी का फ्रंट Disk और 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है। इस बाइक में 17-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।


इसमें गोल हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड, क्रैश गार्ड, फोर्क गैटर और एक बड़ी ग्रैब रेल जैसे फीचर्स के अलावा सिंपल रखने की कोशिश की गई है। तो यदि आप भी एक पावरफुल और किफायती कम्यूटर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Bike / हो जाइये तैयार! Bajaj ने लॉन्च की 125cc सेग्मेंट की सबसे सस्ती बाइक, कीमत जान बना लेंगे खरीदने का मन

ट्रेंडिंग वीडियो