scriptरणजीतपुरा पुलिस चौकी थाने में क्रमोन्नत | Upgraded Ranjitpura Police Outpost to Police Station | Patrika News
बीकानेर

रणजीतपुरा पुलिस चौकी थाने में क्रमोन्नत

प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति मंजूर, बीकानेर जिले में अब हुए 28 थाने

बीकानेरSep 22, 2022 / 01:17 am

Hari

रणजीतपुरा पुलिस चौकी थाने में क्रमोन्नत

रणजीतपुरा पुलिस चौकी थाने में क्रमोन्नत

बीकानेर.बज्जू. जिले में क्षेत्रफल के हिसाब से दो नए सर्किल व तीन नए थानों की लंबे समय से चली आ रही मांग में से एक पूरी हो गई है। सरकार ने बज्जू थाना के अधीनस्थ रणजीतपुरा पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत कर दिया है।


इस संबंध में सरकार की ओर से नए थाने के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति की मंजूरी देते ही मंगलवार से थाना शुरू कर दिया गया। रणजीतपुरा थाना का प्रभारी पुलिस निरीक्षक भूपसिंह को बनाया गया है। सिंह रणजीतपुरा के पहले एसएचओ होंगे। इस संबंध में कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुड़ानिया ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में एसएचओ के अलावा एएसआई शिवरतनसिंह, हेडकांस्टेबल भूपेन्द्र चंद, मेनपाल एवं कांस्टेबल सुरेश कुमार, मानसिंह, गुणेश कुमार,निर्मल पूनिया, मोबताराम हुडा, विक्रमसिंह, प्रदीप कुमार को तैनात किया गया है।


यह होगा स्टाफ
रणजीतपुरा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक एक, सहायक उपनिरीक्षक पांच, हेडकांस्टेबल पांच, कांस्टेबल मय चालक 27 जवानों को नियुक्त किया जाएगा। रणजीतपुरा चौकी के लिए एक एएसआइ, एक हेडकांस्टेबल व चार कांस्टेबल पहले से तैनात हैं। यह छह कर्मचारी भी अब थाना स्टाफ में शामिल रहेंगे। इसके अलावा तीन टेलीफोन, इटरनेट, फर्नीचर, कम्प्यूटर व ङ्क्षप्रटर तीन, वायरलेस हैंडसेट 12, तीन जीप और 6 बाइक थाने को मिलेगी।


यह गांव होंगे अधीन
नया रणजीतपुरा थाने के अधीन 31 गांव होंगे। भुरासर, मगनवाला, मीरणवाला, करणीसर, जग्गासर, तंवरवाला, बिजेरी, भीयांवाला, डेरिया, मुसेवाला, कबरेवाला, अनेवाला, कायमवाला, सांयु नाईचेवाली, अखुसर, छिला कश्मीर, कान्धरली, बरसलपुर, सादोलाई, केहरली, चारणवाला, गज्जेवाला, रावलोतान का तला, बिकेन्द्री, रणजीतपुरा, फतूवाला, नसुमा, गुलामवाला, राववाला, गोकुल, डण्डकला आदि गांव शामिल हैं।


पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
राजस्थान पत्रिका ने बीकानेर शहर में एक नया सर्किल गंगाशहर और मुक्ताप्रसाद, नौखड़ा व रणजीतपुरा को नया थाना बनाने को लेकर समय-समय पर खबरें प्रकाशित कर सरकार व जिला पुलिस का ध्यान आकर्षित किया था। हाल ही में जिले में नई पुलिस चौकी स्वीकृत की गई थी। अब नया थाना मिला है।


सरकार ने रणजीतपुरा पुलिस चौकी को क्रमोन्नत कर नया थाना बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। नवक्रमोन्नत थाने के तहत अधिसूचना में दर्शाए गए गांवों के अनुसार समस्त रिकॉर्ड बज्जू से रणजीतपुरा थानाधिकारी को सुपुर्द किए जाएंगे।
अमित कुमार बुड़ानिया, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक

Hindi News / Bikaner / रणजीतपुरा पुलिस चौकी थाने में क्रमोन्नत

ट्रेंडिंग वीडियो