यह सामान हुआ चोरी
पीडि़ता ने बताया कि एक सोने की आड, कानों के झुमके, दो पूंछी, दो बंगड़ी, सोने के बाजूबंद, गले की सोने की चेन, सोने के दो मंगलसूत्र, रखड़ी, 14 सोने की अंगूठियां, शीशफुल सोने का, 13 जोड़ी चांदी की पायजेब, 45 हजार की पुरानी चांदी एवं 25 हजार रुपए नकदी चोरी हुआ है। वारदात का पता चलने पर जेएनवीसी पुलिस मौके पर गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की। चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है।