बीकानेर

दक्षिण भारत की यात्रा करवाएगा रेलवे

bikaner news- दक्षिण भारत की यात्रा करवाएगा रेलवे

बीकानेरFeb 05, 2020 / 06:55 pm

Jaibhagwan Upadhyay

दक्षिण भारत की यात्रा करवाएगा रेलवे

15 फरवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन, आइआरसीटीसी ने शुरू की बुकिंग
बीकानेर.

इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) यात्रियों को ट्रेन से दक्षिण भारत की यात्रा करवाएगा। आइआरसीटीसी ने इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। यह स्पेशल ट्रेन १५ फरवरी को जयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरै, कोवलम, त्रिवेद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति एवं मल्लिकार्जुन की यात्रा करवाई जाएगी।
आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि ट्रेन 18 फरवरी को रामेश्वरम पहुंचेगी और वहां रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। रात्रि विश्राम रामेश्वरम में होगा। ट्रेन 19 फरवरी को मदुरै के लिए रवाना होगी, जहां मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे।
यह ट्रेन 20 फरवरी को सुबह त्रिवेंद्रम पहुंचेगी, जहां कोवतम बीच एवं पद्मनाभम मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। इसी दिन शाम को ट्रेन कन्याकुमारी के लिए रवना हो जाएगी। 21 फरवरी को कन्याकुमारी भ्रमण के बाद ट्रेन 22 फरवरी को सुबह तिरुचिरापल्ली पहुंचेगी, जहां रंगनाथस्वामी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। 23 फरवरी को ट्रेन के रेनिगुंटा पहुंचने के बाद वहां यात्रियों को तिरुपति मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। इसके बाद 24 को पद्मवती मंदिर और 25 को कुर्नूल टाउन पहुुंचने के बाद यात्रियों को मल्लिकार्जुन मंदिर ले जाएंगे।
ये मिलेंगी सुविधाएं

गुर्जर ने बताया कि यात्रियों के लिए रहने, खाने, सुबह के नाश्ते तथा यातायात सुविधा की निशुल्क सुविधा रहेगी। बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर तथा जयपुर के करीब 90 यात्री बुकिंग करवा चुके हैं। आइआरसीटीसी ने प्रत्येक यात्री का किराया 12,285 रुपए रखा है।

Hindi News / Bikaner / दक्षिण भारत की यात्रा करवाएगा रेलवे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.