नवली गेट, रेलवे फाटक के पास श्याम ज्यूस एंड नमकीन भंडार पर पुराने सतू के लड्डओं को नष्ट कराया गया। यहां पर नमकीन के सैंपल भरे गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा व भानुप्रताप सिंह ने बताया कि रायसर फाटक पर महादेव मिष्ठान एंड नमकीन भंडार पर मिठाई के सैंपल भरे गए। कार्रवाई टीम के अधिकारियों ने बताया कि भरे गए सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजा जाएगा। कार्रवाई टीम ने दुकानदारों को मिलावटी व बासी मिठाई सहित किसी भी तरह के अवधिपार खाद्य पदार्थ नहीं बेचने और साफ-सफाई रखने की बात कही। अभियान में कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। टीम के नोखा में कार्रवाई करने की भनक मिलते ही अन्य मिठाई विक्रेता सचेत हो गए। दुकान में रखी पुरानी व बासी मिठाई सहित अन्य अवधिपार के खाद्य उत्पादों को छिपाकर रख दिया।