scriptRajasthan Politics: डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को क्यों बताया साडू? जानें-सीएम भजनलाल से क्या कनेक्शन | Rajasthan Politics: Why did Govind Singh Dotasara call Kirodi Lal Meena Sadu | Patrika News
बीकानेर

Rajasthan Politics: डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को क्यों बताया साडू? जानें-सीएम भजनलाल से क्या कनेक्शन

Govind Singh Dotasara: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा अब उनके साडू भाई बन गए हैं।

बीकानेरSep 16, 2024 / 12:21 pm

Anil Prajapat

Kirodi Lal Meena, Govind Singh Dotasara
बीकानेर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा को साडू बताकर नई बहस छेड़ दी है। डोटासरा का बयान सियासी ​गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि ​आखिर ​पीसीसी चीफ डोटासरा ने किरोड़ी मीणा को साडू क्यों बताया? डोटासरा के इस बयान के पीछे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से क्या कनेक्शन है?
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किसान महासम्मेलन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा अब उनके साडू भाई बन गए हैं। गोलमा देवी और सुनीता को मैंने बहन बना दिया और मैं और किरोड़ी दोनों ही इस पर्ची सरकार का तख्तापलट करना चाहते हैं, तो हम दोनों साडू हो गए।
यह भी पढ़ें

अब राजस्थान के BJP संगठन में नहीं होगा बदलाव, मदन राठौड़ ने बताई ये वजह?

किरोड़ी पर यूं फेंका जाल

डोटासरा ने कहा कि कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ढाई माह से जेब में इस्तीफा लेकर घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री जापान कोरिया जा रहे हैं। उनसे एक किरोड़ीलाल नहीं संभल रहे, जापान कोरिया क्या संभालेंगे? किरोड़ी और वे दोनों साडू बन गए हैं। क्योंकि दोनों ही राजस्थान की पर्ची सरकार को बदलना चाहते हैं। बता दें कि किरोड़ी के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस लगातार उनके नाम का सहारा लेकर भजनलाल सरकार पर हावी है।

Hindi News / Bikaner / Rajasthan Politics: डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को क्यों बताया साडू? जानें-सीएम भजनलाल से क्या कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो