टेबलेट लेने वाली मेधावी विद्यार्थियों के क्षेत्र में नेट कनेक्टिविटी उपलब्धता के आधार पर उनके विकल्प पोर्टल पर कराने को कहा है। कई क्षेत्रों में बीएसएनएल नेटवर्क अच्छा आता है तो किसी में जिओ, एयरटेल, वोडाफोन आईडिया के नेटवर्क की सेवाएं अच्छी है। इसलिए जिन विद्यार्थियों के क्षेत्र में जिस कंपनी का नेटवर्क अच्छा है उन्हें उसी नेटवर्क का विकल्प देने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है ताकि 3 साल तक उन्हें निर्बाध नेटवर्क मिल सकें।
इसके लिए विभाग द्वारा कंपनियों से निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस जानकारी के आधार पर ही विभाग द्वारा विभिन्न कंपनियों के नेटवर्क उपलब्ध कराने की निविदाएं की जाएगी।
55 हजार 800 विद्यार्थियों को मिलने है टेबलेट
बोर्ड की वर्ष 21/22 तथा 22/23 की परीक्षाओं में 75 फीसदी या अधिक अंक लाने वाले 55 हजार 800 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जाने है हालांकि टेबलेट वितरण को लेकर भी असमंजस है कि इन मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जाने है या टेबलेट लागत की राशि। क्योंकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्मिक उनके द्वारा टेबलेट की राशि वितरण कराए जाने का विरोध कर रहे है, लेकिन ये तय है कि 55 हजार 800 पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट मिले या उसकी राशि उन्हें इंटरनेट कनेक्शन तो 3 साल तक निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।