बीकानेर

फर्जी आदेशों से तंग आया शिक्षा विभाग, जारी की सफाई, दी सलाह

शिक्षा विभाग में जाली तथा कूटरचित आदेश वायरल होने के बाद विभाग ने ऐसे तबादला आदेशों से इनकार किया है।

बीकानेरJan 16, 2025 / 03:10 pm

Kamlesh Sharma

बीकानेर। शिक्षा विभाग में जाली तथा कूटरचित आदेश वायरल होने के बाद विभाग ने ऐसे तबादला आदेशों से इनकार किया है।
निदेशालय में संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि विभाग के ध्यान में आया है कि निदेशालय के आदेश क्रमांक शिविर- माध्य/ संनिका -निजी/स्थानांतरण/24-25/718 दिनांक 05/01/2025 विभिन्न संचार माध्यमों से प्रसारित हो रहे हैं, जबकि ऐसे कोई आदेश विभाग ने जारी नहीं किए हैं।
उन्होंने सभी शिक्षकों तथा शिक्षा अधिकारियों से इस प्रकार के जाली तथा कूटरचित आदेशों से सतर्क रहने तथा इनकी क्रियान्विति नहीं करने को कहा है।

यह भी पढ़ें

RBSE Time Table 2025: परीक्षा शेड्यूल जारी, जानें पास होने के लिए चाहिए कितने परसेंट

उन्होंने साफ किया है कि वर्तमान में विभाग में तबादलों पर प्रतिबंध है तथा विभाग की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं।

Hindi News / Bikaner / फर्जी आदेशों से तंग आया शिक्षा विभाग, जारी की सफाई, दी सलाह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.