scriptत्योहार को लेकर रेलवे फोर्स सतर्क, ट्रेनों व स्टेशनों पर बढ़ाई चौकस | Railway Force alert about festival | Patrika News
बीकानेर

त्योहार को लेकर रेलवे फोर्स सतर्क, ट्रेनों व स्टेशनों पर बढ़ाई चौकस

त्योहारों को लेकर रेलवे सुरक्षा बल सतर्क हो गई है। खासकर नवरात्र को देखते हुए ट्रेनों में यात्रीभार बढ़ गया है। ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशनों, ट्रेनों में जाप्ता बढ़ा दिया है।

बीकानेरOct 15, 2018 / 09:32 am

dinesh kumar swami

rpf

rpf

बीकानेर. त्योहारों को लेकर रेलवे सुरक्षा बल सतर्क हो गई है। खासकर नवरात्र को देखते हुए ट्रेनों में यात्रीभार बढ़ गया है। ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशनों, ट्रेनों में जाप्ता बढ़ा दिया है। स्टेशन पर लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद गतिविधियों पर खास नजर रखी जा रही है। आगामी दिनों में दशहरा, दीपावली पर आरपीएफ विशेष मुस्तैद रहेगी।
इसकी तैयारी इन दिनों चल रही है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल में आरपीएफ के आठ थाने व 10 चौकियां है। मंडल सुरक्षा आयुक्त ने सभी चौकियों और थाने को इस संबंध दिशा-निर्देश दिए हैं।
थानों व चौकियों को मिले वाहन
आरपीएफ को मॉर्डन करने के लिए रेलवे बीकानेर मंडल के सभी थानों, चौकियों को बाइक व जीप मुहैया कराए जाएंगे। पहले चरण में मंडल के छह थानों को वाहन मिल चुके हैं। इसमें बीकानेर, हनुमानगढ़, हिसार, सिरसा, सादुलपुर, गंगानगर थाने को वाहन मिल चुके है। शेष दो थानों को जल्द ही मिलेंगे।
इसी तरह मंडल की १० चौकियों को मोटरसाइकिल मिलेगी। बीकानेर मंडल में सूरतगढ़, अनूपगढ़, मंडी डबवाली, बठिंडा, रामामंडी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, लुहारू, चूरू, रतनगढ़ में आरपीएफ चौकियां है। इसमें फिलहाल तीन-चार चौकियों को मोटरसाइकिल मिल गई है, शेष को जल्द ही प्रदान की जाएगी।
रहेगी सहूलियत
आरपीएफ थाने को वाहन मिलने से दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचने में सहूलियत रहेगी। वहीं चौकी के आसपास के इलाकों में जाने के लिए आरपीएफ के जवान मोटरसाइकिल से जल्द ही पहुंच सकेंगे। इससे आरपीएफ चुस्त, दुरुस्त भी रहेगी।
वाहन मिल रहे हैं
&कई थानों और चौकियों को वाहन मिल गए हैं। शेष के लिए स्वीकृति मिल चुकी है, वाहन जल्द मुहैया हो जाएंगे। इससे समय, श्रम का बचत होगी।
डीके शुक्ला, मंडल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ
बेटिकट यात्रा करना पड़ रहा भारी
बीकानेर. ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना यात्रियों को भारी पड़ रहा है। त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर अभियान चला रखा है। बीकानेर-सूरतगढ़, हनुमानगढ़-बठिण्डा, सूरतगढ़, अनूपगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सादुलपुर रेल मार्ग पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शनिवार रात को अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 159 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर अतिरिक्त किराया सहित 51310 रुपए का जुर्माना वसूला। इसी तरह गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 मामलों से 1500 रुपए का जुर्माना वसूला।

Hindi News / Bikaner / त्योहार को लेकर रेलवे फोर्स सतर्क, ट्रेनों व स्टेशनों पर बढ़ाई चौकस

ट्रेंडिंग वीडियो