बीकानेर जिले में पिछले तीन महीने में अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की चौथी कार्रवाई है। मंगलवार को महाजन पुलिस ने जैतपुर गांव की रोही में एक खेत पर छापा मारकर खेत मालिक व काश्तकार को गिरफ्तार किया है। आरोपी खेत में गेहूं की फसल की आड़ में अफीम की खेती कर रहे थे महाजन सीआइ ईश्वरसिंह ने बताया कि हैडकांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई एवं जैतपुर पुलिस चौकी के कांस्टेबल धोलूराम को मुखबीर जरिए सूचना मिली कि जैतपुर निवासी सद्दाम हुसैन ने डाबला की तरफ अपने खेत में कृषि कुआं लगा रखा है। खेत में गेहूं की फसल की आड़ में अफीम की खेती कर रहे हैं। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लूणकरनसर थाने के एसआई भूराराम के साथ महाजन पुलिस ने जैतपुर की रोही में सद्दाम हुसैन के खेत पर छापा मारा।
खेत से 1020 पौधे जब्त
सीआइ ने बताया कि खेत से 1020 अफीम के पौधे जब्त किए गए हैं। खेत मालिक सद्दाम हुसैन व श्रीगंगानगर जिले के ठुकराणा निवासी काश्तकार अकरम खां को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों ने की भागने की कोशिश
सीआइ ने बताया कि पुलिस ने जब खेत में दबिश तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेराबंदी और पीछा कर दबोच लिया। आरोपी यह फसल किसके कहने पर बुवाई की और किसे बेचते रहे हैं। इस बारे में पूछताछ की जाएगी। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।