scriptपेयजल किल्लत को लेकर थानाप्रभारी से लगाई गुहार | Police Station bikaner | Patrika News
बीकानेर

पेयजल किल्लत को लेकर थानाप्रभारी से लगाई गुहार

उपखण्ड के अंगनेऊ गांव में गत बीस दिन से पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने गजनेर थानाप्रभारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या ने निजात दिलाने की मांग की।

बीकानेरJun 20, 2018 / 11:48 am

dinesh kumar swami

Police Station bikaner

Police Station bikaner

पेयजल किल्लत को लेकर थानाप्रभारी से लगाई गुहार
श्रीकोलायत. उपखण्ड के अंगनेऊ गांव में गत बीस दिन से पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने गजनेर थानाप्रभारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या ने निजात दिलाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आरडी ८२० स्थित नहर से पेयजल आपूर्ति होती है । ग्रामीण गिरधारीसिंह ने बताया कि गांव में गत बीस दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों का हाल बेहाल है ।
ग्रामीण देवाराम ने बताया कि पेयजल किल्लत को लेकर जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता एवं विभाग द्वारा अनुबंधित लोगों से पेयजल आपूर्ति सुचारू करने को लेकर गुहार लगाने पर उन्होंने उच्चाधिकारियों से आपूर्ति की गुहार लगाने की बात कही । ग्रामीण रणजीतराम, ओमप्रकाश, सुमेरङ्क्षसह, तकतसिंह, सुमेरङ्क्षसह आदि ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा विभागों के चक्कर लगाना टेढ़ी खीर है। ग्रामीणों ने गजनेर थानाप्रभारी वेदपालसिंह से जल्द पेयजल समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई ।
उच्च जलाशय बने तो सुलझे समस्या
बज्जू. कस्बे के धोरा बास में पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या से आमजन परेशान है । यह बास एक धोरे पर बसा होने के कारण यहां पानी घरों तक नहीं पहुंचता है । इससे लोगों को टैंकरो से डलवाना पड़ता है । भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुनील गोदारा ने सोमवार को राजस्व शिविर में ज्ञापन सौंपकर धोरा बास में उच्च जलाशय बनाने के मांग की है । वही बज्जू में बिश्नोई समाज के लिए मुक्ति धाम के लिए जमीन आवंटन की मांग रखी है ।
अतिक्रमण के विरोध में ग्रामीणों का धरना जारी
नोखा. साठिका गांव में हटाए गए अतिक्रमण के विरोध में एसडीएम ऑफिस के सामने दिया जा रहा धरना मंगलवार को ८७ वें दिन जारी रहा । धरनार्थियों ने कहा उनकी मांगें नहीं मानने तक धरना जारी रहेगा । धरने पर जोराराम सुथार, डूंगरराम सुथार, भारतमल, चतराराम मेघवाल, पूनमचंद सहित अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे ।

Hindi News / Bikaner / पेयजल किल्लत को लेकर थानाप्रभारी से लगाई गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो