उच्च जलाशय बने तो सुलझे समस्या
बज्जू. कस्बे के धोरा बास में पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या से आमजन परेशान है । यह बास एक धोरे पर बसा होने के कारण यहां पानी घरों तक नहीं पहुंचता है । इससे लोगों को टैंकरो से डलवाना पड़ता है । भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुनील गोदारा ने सोमवार को राजस्व शिविर में ज्ञापन सौंपकर धोरा बास में उच्च जलाशय बनाने के मांग की है । वही बज्जू में बिश्नोई समाज के लिए मुक्ति धाम के लिए जमीन आवंटन की मांग रखी है ।
नोखा. साठिका गांव में हटाए गए अतिक्रमण के विरोध में एसडीएम ऑफिस के सामने दिया जा रहा धरना मंगलवार को ८७ वें दिन जारी रहा । धरनार्थियों ने कहा उनकी मांगें नहीं मानने तक धरना जारी रहेगा । धरने पर जोराराम सुथार, डूंगरराम सुथार, भारतमल, चतराराम मेघवाल, पूनमचंद सहित अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे ।