राजधानी जयपुर समेत इन शहरों में आज बारिश
मौसम केंद्र जयपुर की ओर 14 शहरों के लिए येलो अर्ल्ट जारी किया गया है। इनमें जयपुर, दौसा, उदयपुर, सीकर, बाड़मेर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली, सिरोही, जालोर, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ शामिल हैं। इन सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें – PM Modi Bikaner visit : पीएम मोदी के बीकानेर दौरे के क्या हैं राजनीतिक मायने, किन्हें लुभाने की है कोशिश
अलवर-भरतपुर में तेज बारिश
मौसम विभाग ने अलवर और भरतपुर के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है।
पीएम मोदी का बीकानेर का कार्यक्रम
बीकानेर में शनिवार को पीएम मोदी करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी 43 किमी लंबे चूरू-रतनगढ़ खंड के दोहरीकरण की आधारशिला भी रखेंगे।
यह भी पढ़ें – Weather Alert : राजस्थान के कई जिलों में 10-11 जुलाई को झमाझम बारिश का मौसम अलर्ट