scriptएक्स-रे कराओ आज और रिपोर्ट लेने आओ कल, ये कैसे व्यवस्था? | pbm hospital problem | Patrika News
बीकानेर

एक्स-रे कराओ आज और रिपोर्ट लेने आओ कल, ये कैसे व्यवस्था?

कर्मचारियों की ढुलमुल कार्यशैली से मरीज परेशान, 200 एक्स -रे की देनी होती है रिपोर्ट

बीकानेरJan 12, 2018 / 11:25 am

अनुश्री जोशी

X-ray
सरकार भले ही मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत मरीजों को राहत पहुंचा रही हो लेकिन पीबीएम अस्पताल में अधिकारियों की ढुलमुल कार्यशैली से मरीजों को इलाज महंगा पड़ रहा है। इलाज के लिए दूर-दराज के गांवों से यहां पहुंचने वाले मरीजों को एक्स-रे करवाने के बाद फिल्म तो मिल जाती है
लेकिन रिपोर्ट लेने अगले दिन आना पड़ता है, जिससे उन्हें अनावश्यक खर्च वहन करना पड़ता है। पीबीएम के एक्स-रे विभाग में हर दिन 980 मरीजों के एक्स-रे होते हैं। इनमें से करीब 200 एक्स-रे की रिपोर्ट बनानी होती है। मरीजों को उसी दिन रिपोर्ट नहीं देने से उन्हें अगले दिन फिर अस्पताल आना पड़ता है।
अनभिज्ञ नहीं है प्रशासन
एक्स-रे रिपोर्ट ‘सेम-डे’ नहीं दी जाती है। इससे अस्पताल प्रशासन अच्छी तरह वाकिफ है, फिर भी व्यवस्था में सुधार नहीं कर रहा। प्रशासन की ढुलमुल कार्यशैली का नुकसान यहां पहुंचने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
इनके जिम्मे काम

एक्स-रे रिपोर्ट बनाने का जिम्मा डॉ. रिद्धिमा गुप्ता, डॉ. सचिन बांठिया, डॉ. दिनेश मील, डॉ. हेमन्त जैन के अलावा दो एडीशनल डायरेक्टर (21 माह का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त) डॉ. माधव शर्मा एवं डॉ. जयसिंह पूनिया पर है। हर दिन 200 एक्स-रे की रिपोर्ट करनी होती है। छह अधिकारी होने के बावजूद मरीजों की एक्स-रे रिपोर्ट ‘सेम-डे’ नहीं दी जाती। ऐसे में रिपोर्ट लेने के लिए मरीजों को दूसरे दिन फिर आना पड़ता है।
रिपोर्ट नहीं मिली
छाती का एक्स-रे कराया। चिकित्सक को दिखाया तो रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट लेने गए तो अगले दिन आने का बोल दिया। श्रीडूंगरगढ़ से पीबीएम आए ताकि पैसा कम लगेगा। इसके साथ ही इलाज सही होगा लेकिन क्या करें। अब एक्स-रे जांच रिपोर्ट लेने फिर आना पड़ेगा।
तीजादेवी, मरीज की रिश्तेदार
रिपोर्ट शाम तक तैयार

एक्स-रे फिल्म मिलने के बाद रिपोर्टिंग टीम रिपोर्ट तैयार करने में जुट जाती है। ५० फीसदी एक्स-रे की रिपोर्ट ‘सेम-डे’ दे दी जाती है। कुछेक एक्स-रे जिन पर कुछ डिस्कस करना हो, उनकी रिपोर्ट शाम तक तैयार की जाती है जो मरीजों को अगले दिन मिलती है। अब प्रयास करेंगे की ‘सेम-डे’ एक्स-रे की रिपोर्ट मरीजों को उपलब्ध कराई जाए।
डॉ. जीएल मीणा, विभागाध्यक्ष एक्स-रे
फैक्ट फाइल
चेस्ट- 150
स्पेशल एक्स-रे – 50
कुल एक्स-रे -980

Hindi News/ Bikaner / एक्स-रे कराओ आज और रिपोर्ट लेने आओ कल, ये कैसे व्यवस्था?

ट्रेंडिंग वीडियो