इस पैटर्न की जब पत्रिका ने पड़ताल की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं। ठगों के निशाने पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज्यादा हैं। यूट्यूब चैनल मोनोटाइज कराने के नाम पर 200 से 2000 रुपए तक की फीस लगने की बात कहकर क्यूआर कोड भेजते हैं। फिर
ठगी करते हैं। पत्रिका अभियान की खबर की फोटो भेजने पर ठग ने चेट डिलीट कर दी।
पत्रिका की पड़ताल में कई खुलासे
पत्रिका ने सोशल मीडिया चैनल या पेज को मोनोटाइज करने के विज्ञापनों में दिए नंबरों पर कॉल की। किसी ने क्यूआर कोड भेजकर रुपए भेजने के लिए कहा। उनसे बैंक खाते की डिटेल मांगी, तो खाता धारक का नाम तक भेज दिया। खातों की पड़ताल की, तो ये यूपी और एमपी के बैंक शाखाओं के मिले। ऐसे लोगों से बात की जिसमें कई खुलासे हुए- - * मोबाइल 78xxxxxx24 से मिली बैंक डिटेल इंडियन ओवरसीज बैंक बिसौली, बदायूं यूपी में कुलदीप मीणा के नाम पर था। खाता- 243501000005560 और आएफएससी कोड- IOBA0002435 था।
- * मोबाइल 78xxxxxx08 से बात करने पर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक गोल मार्केट नई दिल्ली का खाता – 047110047838 और आएफएससी -IOPS0000001 दिया। खाता देवकिशन गुर्जर के नाम पर संचालित है। जिस पर पैसे भेजने के लिए कहा गया।
- * मोबाइल 74xxxxxx03 से एक्सिस बैंक कनाडिया रोड इंदौर की ब्रांच में खाता – 9240100023408465 पर रुपए मांगे। खाता हिमांशी शर्मा के नाम से संचालित है।
सावधान रहें, रिपोर्ट करें
शेयर बाजार में निवेश कर अच्छा रिर्टन दिलाने के मामले तो पुलिस तक आ रहे हैं। यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोनोटाइज कर पैसे कमाने का लालच देकर ठगी के मामले अभी ज्यादा सामने नहीं आए हैं। फिर भी कोई ऐसा करे, तो रिपोर्ट करें। कोई कॉल कर कहे, तो उस पर विश्वास नहीं करें। फिर भी कोई ठगी का शिकार हो जाता है, तो तुरंत पुलिस निरीक्षक साइबर थाने को सूचना दें।
- गोविन्द व्यास, पुलिस निरीक्षक साइबर थाना बीकानेर