एप पर यह जानकारी होगी दर्ज निगम आयुक्त मयंक मनीष के अनुसार इस एप में वाहन के गैराज से निकलने, कार्य के दौरान वाहन के चलने, गैराज में पुन: पहुंचने का समय और कुल संचालन की रियल टाइम एंट्री होगी। एप पर निगम के सभी वाहनों की जानकारी देखी जा सकेगी।
पेट्रोल पंप पर से ही भरवा सकेंगे तेल नगर निगम के वाहनों में पेट्रोल-डीजल अब पेट्रोल पंप से भरवाया जाएगा। भंडार में पेट्रोल-डीजल भरने की व्यवस्था बंद कर दी गई है। निगम आयुक्त ने बताया कि केवल आपात स्थिति के लिए ही पेट्रोल-डीजल भंडारित रखा जाएगा। वाहनों में जरूरत के हिसाब से सीधा पेट्रोल पंप से तेल भरवाने की व्यवस्था रहेगी।निगम आयुक्त व उपायुक्त यशपाल आहूजा ने शुक्रवार को भंडार का निरीक्षण कर वाहनों की लॉग बुक की जांच की। अनुपयोगी सामान के निस्तारण के निर्देश दिए।
अब ठेका अवधि में नहीं होगी बढ़ोत्तरी निगम संबंधित कार्यों के जिन ठेकों का समय पूरा हो गया है अथवा होने वाला है, उनकी अवधि अब नहीं बढ़ाई जाएगी। निगम आयुक्त ने बताया कि ठेकों का समय समाप्त होने से पहले नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए है।