बीकानेर. नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्रोई ने अपने पैतृक गांव खारा में परिजनों के साथ मतदान किया। वे वोट के लिए मतदान केन्द्र १६३ पर गए। उनके साथ पत्नी अलका बिश्रोई, पिता डॉ.शंकरलाल, माता रामप्यारी देवी एवं भाई मुरलीधर ने मतदान किया।