बीकानेर।
इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाडी मगन सिंह राजवी बीकानेर की वो खेल शख्सियत है जो भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान रहे। उनकी अगुवाई में भारतीय फुटबॉल टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। एशियाड में भारतीय टीम ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 80 के दशक में मगन सिंह फुटबॉल के खेल में हीरो बनकर उभरे।
बीकानेर के इस दमदार खिलाडी से पत्रिका रिपोर्टर दिनेश स्वामी ने बात की और जाना भारतीय फुटबॉल टीम के स्वर्णिम काल के बारे में। आज के हालत में टीम किस तरह उबर सकती है। और मगन सिंह राजवी के घर परिवार के बारे में। देखिये वीडियो –