फोन करने वाले कहा कि वह रोहित गोदारा बोल रहा है। 50 लाख रुपए की व्यवस्था करके 15 अक्टूबर तक सरदारशहर भेज देना। रुपए नहीं दिए, तो परिवार को जान से मारने की धमकी दी। परिवादी ने बताया कि फोन को यूं ही समझ कर कोई गौर नहीं किया।
पांच दिन बाद फिर आया फोन
परिवादी ने बताया कि पांच दिन बाद रविवार की रात को फिर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया। उसने कहा कि 50 लाख की व्यवस्था हुई या नहीं। इसके बाद से पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है। पीडि़त ने पुलिस ने गुहार लगाकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।