साल दर साल बढ़ रहा चलन
साल दर साल गर्मी की छुट्टियों की तरह शीतकालीन बड़े दिनों की छुट्टियों में घूमने जाने का चलन बढ़ रहा है। बीकानेर गर्म और रेतीला व मैदानी क्षेत्र होने से यहां के लोगों के लिए पहाड़ों और समुद्र तटों पर घूमने की लालसा सबसे ज्यादा रहती है।यह जगह बनी पहली पसंद
कश्मीर, कुल्लू, मनाली, रोहतांग, गुलाबो, कोठी, अटल टनल, शिमला, मसूरी, डलहोजी, नैनीताल, गोवा, गंगटोक, माउंट आबू, उदयपुर, जैसलमेर सर्वाधिक पसंद किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ बीकानेर की हवेलियों और सोनालियां धोरों को देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक बीकानेर आ रहे हैं। रायसर के डेजर्ट कैम्पों,हैरिटेज होटलों में पर्यटकों के ठहरने की एडवांस बुकिंग हो रही है।राजस्थान की ये 9 चीजें जो अकसर लोगों का दिल जीत लेती है
पैकेज में यह खास
आने-जाने का किरायारहने की सुविधा
खाने की सुविधा
घूमने की व्यवस्था
घूमने के दौरान लगने वाले चार्ज
गाइड की सुविधा
इंटरनेशल टूर में इंश्योरेंस की सुविधा
यह है पैकेज
बीकानेर से मनाली- 8 से 10 हजारबीकानेर से कश्मीर-12 से 15 हजार
बीकानेर से नैनीताल-10 से 12 हजार
बीकानेर से गोवा-12 से 14 हजार
बीकानेर से शिमला-8 से 10 हजार
बीकानेर से थाईलैंड-35 से 40 हजार
विशेष पैकेज करवा रहे हैं उपलब्ध
शहरवासियों के लिए विशेष पैकेज उपलब्ध करवाए जा रहे है। इस बार की बात करें तो लोग सर्दी की छुट्टियां में लोग पहाड़ों की तरफ जा रहे है। इसके लिए जानकारी भी मांग रहे है। प्लान बुक करवाने वाले यात्रियों को निश्चित उपहार भी दे रहे है। ग्रुप बुकिंग पर विशेष ऑफर भी मिल रहे है।-आनंद कुमार व्यास,ट्रेवल एजेंसी संचालक