बैरवा ने आरोप लगाया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल में 22 साल से रोस्टर ही नहीं बना। इसके बिना ही प्रमोशन की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इससे एससी-एसटी संवर्ग के कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार में रोस्टर प्रणाली के आधार पर प्रमोशन किए जाते हैं। बैरवा ने चेतावनी दी कि 31 दिसंबर तक रोस्टर प्रणाली नहीं बनती है, तो एसोसिएशन आंदोलन करेगी।
बैरवा ने कहा कि रेलवे नई-नई ट्रेनें चला रहा है। बात बुलेट ट्रेन चलाने की हो रही है। नई लाइनें बिछाई जा रही है। विद्युतीकरण किया जा रहा, लेकिन रेल मंत्रालय कर्मचारियों की कटौती कर रहा है। नई भर्ती नहीं हो रही है। जो चालक, गार्ड, गैंगमैन काम करे हैं, उनको आरम नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में जब नई भर्ती करेंगे ही नहीं और निजीकरण को बढ़ावा देंगे तो ट्रेनें चलाएगा कौन? कहां से आएगा स्टाफ? इस मुद्दे पर रेलवे को गंभीर होना पड़ेगा।
वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 नवंबर
बीकानेर. अल्पसंख्यक मेट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2017-18 के आवेदन एनएसपी पोर्टल पर करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। इसके बाद संबंधित शाला एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की आेर से उक्त आवेदनपत्रों की एनएसपी पोर्टल पर स्कूटनी, वेरिफिकेशन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।