पाकिस्तान से खाजूवाल पहुंचे बादल
आज खाजूवाला क्षेत्र में बादलों का फुटाव शूरू हुआ है। खाजूवाला और पाकिस्तान बॉर्डर के आसपास में गरज चमक के साथ बारिश शूरू है। आगामी घंटो के दौरान बादलों में फैलाव बढ़ेगा और दोपहर बाद से बीकानेर संभाग के अन्य भागों में आंधी-बारिश की गतिविधियां जोर पकड़ेगी। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहले से ही आंधी और बारिश का आरेंज अलर्ट जारी है।
राजस्थान में किसी भी समय आ सकता है 70 किमी की रफ्तार से तूफान, अलर्ट जारी
अतिवृष्टि से जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता
राजस्थान के कई जिलों में हुई अतिवृष्टि और आंधी-तूफान में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए सरकार ने 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। साथ ही सभी जिलों के कलक्टरों को भी अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे और पशुधन हानि का भी आंकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के कई जिलों में आए आंधी, तूफान व बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी। सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी। इससे पहले प्रदेश भाजपा के कई नेताओं और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की थी।