बीकानेर

निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन में उप चुनाव 5 सितंबर को

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन में उप चुनाव 5 सितंबर को होगा। नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 20 अगस्त से प्रारंभ होगी। मतगणना 6 सितंबर को होगी।

बीकानेरAug 13, 2024 / 11:44 pm

Vimal

बीकानेर.राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की नगरीय निकायों में 31 मई 2024 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में वार्ड संख्या तीन में उप चुनाव होगा। निर्दलीय पार्षद राजेश कच्छावा के निधन से रिक्त हुए स्थान के कारण उप चुनाव होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव संचिता बिश्नोई की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायों में सदस्य पदों को भरने के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए लोक सूचना 20 अगस्त को जारी होगी। लोक सूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। 24 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 27 अगस्त, नाम वापसी की तिथि 29 अगस्त है। चुनाव चिह्नों का आवंटन 30 अगस्त को होगा। निगम पार्षद के लिए उप चुनाव 5 सितंबर को प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 6 सितंबर को प्रात: 9 बजे होगी।
निकाय सदस्य उप चुनाव कार्यक्रम

लोक सूचना जारी – 20 अगस्त

नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 24 अगस्त

नामांकन पत्रों की संवीक्षा – 27 अगस्त

अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि – 29 अगस्त
चुनाव चिह्नों का आवंटन – 30 अगस्त

मतदान तिथि व समय – 5 सितंबर प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक

मतगणना – 6 सितंबर प्रात: 9 बजे

Hindi News / Bikaner / निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन में उप चुनाव 5 सितंबर को

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.