scriptभाई ने भाई के गले पर चाकू से किया वार, मौत | Brother stabbed, stabbed to death on brother's neck | Patrika News
बीकानेर

भाई ने भाई के गले पर चाकू से किया वार, मौत

पांचू थाना क्षेत्र के उदासर की घटनापुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार

बीकानेरJul 20, 2020 / 04:40 pm

Jai Prakash Gahlot

भाई ने भाई के गले पर चाकू से किया वार, मौत

भाई ने भाई के गले पर चाकू से किया वार, मौत

बीकानेर/पांचू। जिले के उदासर गांव में हंसी-ठिठोली में एक भाई ने दूसरे भाई पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसे गंभी हालत में पहले पांचू और बाद में पीबीएम अस्पताल लेकर गए। पीबीएम ले जाते समय बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पांचू पुलिस उदासर गांव पहुंची। परिजनों से घटना की जानकारी ली।

पांचू एसएचओ जसबीर कुमार ने बताया कि तेजपालसिंह भाटी उदासर गांव की रोही में ढाणी में परिवार सहित रहते हैं। रविवार शाम चार बजे उनका बेटा जेठूसिंह (३५) और राजूसिंह (१८) बैठे हंसी-ठिठोली कर रहे थे। इसी बीच जेठूसिंह गुस्सा हो गया। उसने पास में पड़े चाकू से ेराजूसिंह के गले पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत पांचू अस्पताल ले गए, जहां से पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। पीबीएम ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
शादी को लेकर कसी थी फब्ती
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजूसिंह आरोपी का छोटा भाई है। रविवार को मोबाइल चलाते हुए हंसी मजाक कर रहे थे। इस दरम्यिान राजूसिंह ने जेठूसिंह पर शादी को लेकर फब्ती कसी, जिससे वह गुस्सा हो गया और उसने चाकू से वार कर घायल कर दिया।

एक भाई पुलिस में तो दूसरा उपसरपंच
तेजसिंह के सात बेटे और तीन बेटिया हैं, जिसमें से मृतक राजूसिंह सबसे छोटा था। मृतक का एक भाई जयपुर पुलिस में है। दूसरा भाई वर्तमान में उपसरपंच है। मृतक राजूसिंह १२वीं की पढ़ाई कर रहा था।
आरोपी राउंडअप
शव मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम सोमवार सुबह कराएंगे। आरोपी को राउंडअप कर लिया है। प्रथमदृष्टया पता चला है कि आरोपी दीमागी रूप से कमजोर हैं। इस संबंध में देररात तक परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।
सुनील कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

Hindi News / Bikaner / भाई ने भाई के गले पर चाकू से किया वार, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो