scriptमिलेगी मेडिसिन विंग की सौगात | bikaner news Medicine Wing | Patrika News
बीकानेर

मिलेगी मेडिसिन विंग की सौगात

मिलेगी मेडिसिन विंग की सौगात

बीकानेरNov 25, 2021 / 11:19 pm

Atul Acharya

मिलेगी मेडिसिन विंग की सौगात

मिलेगी मेडिसिन विंग की सौगात

बीकानेर. यहां वर्ष २०२२ में मेडिसिन विंग मिल जाएगी। इस बारे में श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट के मुंबई निवासी ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा एवं उमेश मूंधड़ा ने सरदार पटेल मेडिकल कोलेज के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश आर्य से मेडिसिन विंग के निर्माण को लेकर चर्चा की।
देवकिशन मूंधड़ा ने बताया कि आगामी वर्ष 2022 में ट्रस्ट द्वारा मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य पूर्ण कर पीबीएम अस्पताल को सुपुर्द कर दिया जाएगा और साथ ही ट्रस्ट का यह पूरा प्रयास रहेगा कि इस मेडिसिन विंग का निर्माण शीघ्र करवाकर बीकानेर संभाग के रोगियों के लिए इस अस्पताल की सेवाएं शुरू की जा सके। साथ ही मूंधड़ा ने मेडिसिन विंग निर्माण में आ रही समस्याओं से भी प्रिंसिपल डॉ. आर्य को अवगत करवाया। मेडिसिन विंग निर्माण कार्य के आर्किटेक्ट अनीस अग्रवाल एवं शेलेन्द्र यादव ने बताया कि प्रोजेक्ट साइट पर कंपनी की एक बड़ी टीम काम को समय पर पूरा करने की कोशिश कर रही है। ज्ञात रहे इस प्रस्तावित अस्पताल भवन में 50 बैड के लग्जरी कोटेज, 8 वार्ड, 40 बैड का आईसीयू, 2 आईसोलेशन वार्डए ट्रेनिंग हॉल, 8 डॉक्टर्स चेंबरए पूरे बेसमेंट में कार पार्किंग एरिया, रोगियों की सुविधा के लिए 4 लिफ्टए 4 सीढियां, रेम्प, 2 लाख लीटर का अंडरग्राऊंड वाटर एवं ओवर हेड वाटर टैंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम व रोगियों के लिए केन्टीन का निर्माण करवाया जाएगा ।

Hindi News / Bikaner / मिलेगी मेडिसिन विंग की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो