scriptधनतेरस से पहले बाजार हुए गुलजार, ज्वेलरी कारोबार में निखरी चमक, ऐसी Jewellery की रही सबसे ज्यादा मांग | Bikaner News Markets Buzzed Before Dhanteras Jewelery Business Shines This Jewelery Is In Trend | Patrika News
बीकानेर

धनतेरस से पहले बाजार हुए गुलजार, ज्वेलरी कारोबार में निखरी चमक, ऐसी Jewellery की रही सबसे ज्यादा मांग

Diwali 2024: धनतेरस से पहले बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई है।

बीकानेरOct 25, 2024 / 10:25 am

Supriya Rani

Bikaner News: गुरु पुष्य नक्षत्र पर बाजार खरीदारों से गुलजार हो गया। सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों ने बाजार में जमकर खरीदारी की। धनतेरस से पहले बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई। शुभ मुहूर्त को देख लोग खरीदारी करने और एडवांस बुकिंग करवाने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने पुष्य नक्षत्र के श्रेष्ठ मुहूर्त में सोना-चांदी के आभूषण, वाहन, वस्त्र, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीदारी की।
कुछ लोगों ने एक दिन पहले ही मुहूर्त के हिसाब से बुकिंग करवा रखी थी। सुबह दुकानें और शोरूम खुलने के साथ ही एडवांस बुकिंग की डिलीवरी देनी भी शुरू कर दी गई। इस दौरान सबसे ज्यादा ज्वेलरी और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के शोरूमों में ग्राहकी देखने को मिली। नवंबर और दिसंबर में होने वाली शादियों को लेकर भी लोगों ने शुभ मुहूर्त देखकर एडवांस बुकिंग भी करवाई।

ऐसी ज्वेलरी की रही सबसे ज्यादा मांग

ज्वेलरी शोरूम संचलक रेवंत जाखड़ ने बताया कि पुष्य नक्षत्र होने की वजह से लोगों ने शुभ मुहूर्त के हिसाब से ही सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी की। इसमें सबसे ज्यादा हल्की और हॉलमार्क ज्वेलरी की मांग देखने को मिली। हालांकि, ट्रेंड को भांपते हुए पहले से ही हल्की विशेष ज्वेलरी तैयार करवाई गई थी इसलिए दिक्कत नहीं आई।
इस दौरान लक्ष्मी-गणेश मूर्ती, चांदी, कानों के टॉप्स, मंगल सूत्र, पायल, चांदी के बर्तन की खरीद और शादियों के हिसाब से परंपरागत ज्वेलरी की भी एडवांस बुकिंग भी करवाई गई। एडवोकेट राजकिशोर पणिया ने बताया कि पुष्य नक्षत्र को देखते हुए लोगों ने घर, प्लाट की रजिस्ट्री शुभ मुहूर्त को देखकर ही करवाई गई।

बाजारों में देर रात तक रही रौनक

व्यापारी अरुण अग्रवाल ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में खरीदारी को लेकर दिनभर ग्राहकों की रौनक देखने को मिली। इस दौरान तोलियासर भैरूंजी की गली, सट्टा बाजार, स्टेशन रोड, केईएम रोड, कोटगेट, बड़ा बाजार, मोहता चौक, जोशीवाड़ा, तेलीवाड़ा, भुजिया बाजार, फड़बाजार, गंगाशहर, जस्सूसर गेट रोड, नत्थूसर बास, सादुल स्कूल रोड, रामपुरा, व्यास कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी सहित विभिन्न बाजारों और क्षेत्रों में दिनभर ग्राहकों की रौनक रही।

रियल एस्टेट बाजार में दिखा उत्साह

रियल एस्टेट बाजार से जुड़े अरविंद शर्मा ने बताया कि पुष्य नक्षत्र होने की वजह से ग्राहकों का उत्साह देखने को मिला। रोजाना के मुकाबले बड़ी संख्या में लोग प्लाट देखने के लिए और फोन के माध्यम से इंक्वायरी भी कर रहे थे। इसके अलावा शुभ मुहूर्त के हिसाब से पांच से अधिक प्लाट की एडवांस बुकिंग भी की गई।

Hindi News / Bikaner / धनतेरस से पहले बाजार हुए गुलजार, ज्वेलरी कारोबार में निखरी चमक, ऐसी Jewellery की रही सबसे ज्यादा मांग

ट्रेंडिंग वीडियो