होगा दीपदान व महाआरती
कार्तिक पूर्णिमा के दिन कोलायत सरोवर में दीपदान होगा। महाआरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। पूर्णिमा के दिन अलसुबह से शाम तक कपिल सरोवर में स्नान करने व मंदिर में दर्शन करने का अनवतर सिलसिला चलेगा। सरोवर के विभिन्न घाटों पर भी दीपदान होगा। स्थानीय प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में विभिन्न व्यवस्थाओं सुनिश्चित किया जा रहा है।
दुकानें सजी, चल रही खरीदारी
कोलायत के पांच दिवसीय मेले को लेकर बड़ी संख्या में अस्थायी दुकानें सजने के साथ खरीदारी का क्रम भी शुरु हो गया है। मेले के दौरान स्नान व दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु खरीदारी कर रहे है। खान-पान की भी दर्जनों अस्थायी दुकानें सज चुकी है। बीकानेर शहरी क्षेत्रों के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों व प्रदेश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं के कोलायत पहुंचने का क्रम जारी है। धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं की मौजूदगी से रौनक बनी हुई है। तालाब के घाटों पर संत, महात्मा व श्रद्धालु भजन, कीर्तन, मंत्र जाप, धार्मिक पुस्तकों का पठन कर रहे है। सरोवर में हजारों लोग रोज आस्था के साथ डुबकी लगा रहे है।