—————– रोट्रेक्ट क्लब ने भेंट किए पंखे बीकानेर. रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईदगाह बारी को 2 पंखे भेंट किए। क्लब के अध्यक्ष प्रशांत कल्ला ने बताया कि क्लब आगे भी सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। शाला प्रधानाचार्य स्नेहलता सोनी ने क्लब का आभार प्रकट किया। ज्ञात रहे कि इससे पहले क्लब इसी शाला में दरियां भेट कर चुका है। इस नेक कार्य में क्लब से पूर्व डिस्ट्रिक्ट सचिव विनय हर्ष, स्कूल स्टाफ निर्मल कंवर, मुरलीधर पडिय़ाल, बृज गोपाल शर्मा, कृष्ण कुमार हर्ष, शिवराज सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।