शहरी सरकारों की एन्ट्री
विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर शहरी सरकारों का सीधा दखल शुरू हो गया है। तपोभूमि वाली सीट पर देशनोक पालिका के पार्षदों ने दोनों ही दलों में पाले बदलकर आना-जाना शुरू कर रखा है। उधर नोखा पालिका की शहरी सरकार का तो हर चुनाव में सीधा दखल रहता ही है। तपोभूमि में हाथ वाले फूलवाले पार्षद को छीनते हैं तो अगले दिन किसी हाथ वाले के फूल थाम लेने की खबर आ जाती है। रोजाना यहां बैठकों का दौर चलता है, फिर किसी के पाला बदलने की खबर बाहर आ जाती है। नोखा में अभी ऐसी खबरें तो नहीं आ रही लेकिन पालिका की सरकार ने चुनावी तैयारी पूरी कर रखी है।
जिले की श्रीडूंगरगढ़, नोखा, कोलायत, खाजूवाला और लूणकरनसर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के साथ अन्य राजनीतिक दलों की नजर शुरू से ही है। हरियाणा वाले नेता कई दिन से चक्कर लगा रहे हैं। बोतल वाले नेता की यात्रा गुजरी है। अब कोलायत में आरएलपी के बाद खाजूवाला से जेजेपी ने प्रत्याशी उतार दिया है। सबको इंतजार लूणकरनसर और श्रीडूंगरगढ़ सीट पर है। चर्चा इस बात को लेकर ज्यादा हो रही है कि तीसरा मोर्चा किस पार्टी के मतों का गणित बिगाड़ेगा।
पसीनो आ रयो है भायला
परकोटे वाली सीट पर प्रत्याशी खूब दौड़-धूप कर रहे हैं। दिनभर जनता के बीच जाने की लाइव तस्वीर और वीडियो भी रोजाना सामने आ रहे हैं। इसमें चर्चा प्रत्याशी के चेहरों पर बहते पसीने की भी होती है। स्थापित नेता के सामने नए चेहरे का मुकाबला है। दोनों के समर्थक प्रतिद्वंदी के चेहरे पर आए पसीने को लेकर चटकारे जरूर लेते हैं कि पसीनो आ रयो है भायला…।- दिनेश स्वामी