दो ड्रोन, पूरा शहर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने ड्रोन प्रोजेक्ट की कमान संभाली हैं। पुलिस ने बीकानेर शहर का सर्वे एवं निगरानी के लिए एक ड्रोन किराए पर लिया है। ड्रोन से सुबह-शाम दो-दो घंटे सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में शहर की तंग गलियों में ट्रैफिक, जाम आदि की जानकारी ली जा रही है। ड्रोन के वीडियो फुटेज लिए जा रहे है। संदिग्ध लगने पर वहां पुलिस जाकर पूरी छानबीन कर रही है।
संवेदनशील इलाकों पर फोकस
शहर में कसाइयों की बारी, तेलीवाड़ा, धोबी तलाई, गुर्जरों का मोहल्ला, शीतला गेट, वाल्मीकि बस्ती, हरिजन बस्ती, कुचीलपुरा, भुट्टों का बास, कोरियों का बास, सुभाषपुरा, बड़ा बाजार, रामपुरा बस्ती, जोशीवाड़ा, आंबेडकर कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, बांद्रा बास, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, भाटों का बास सहित अनेक मोहल्लों पर पुलिस विशेष निगरानी रख रही है।
शहर का ट्रैफिक सर्वे कराया जा रहा है। इसमें शहर में यातायात भार के साथ-साथ मोहल्लों की हर गतिविधि पर निगरानी करा रहे हैं। दो ड्रोन से शहर का सर्वे कर रहे हैं। एएसपी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
योगेश यादव, एसपी, बीकानेर