scriptबुरा अनुभव: 1037 पद, 470 के आवेदन, 68 को ही अनुभव प्रमाण पत्र | Bad experience: 1037 posts, 470 applications, experience certificate for 68 only | Patrika News
बीकानेर

बुरा अनुभव: 1037 पद, 470 के आवेदन, 68 को ही अनुभव प्रमाण पत्र

नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया बहुत ही धीमी गति से चल रही है। आवेदन पत्र भरने के लिए अनिवार्य किए गए निकायों से अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरने की रफ्तार को रोके हुए है। निकायों में अनुबं​धित फर्मों के माध्यम से कार्य करने के बाद भी सैकड़ों आवेदकों के पास पीएफ, ईएसआई कटौती, बैंक खातों में मासिक भुगतान इत्यादि के प्रमाण नहीं होने से अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर पा रहे है।

बीकानेरNov 19, 2024 / 10:03 pm

Vimal

बीकानेर. सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने की सुस्त चाल अपने चरम पर है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ने के बाद भी आवेदन पत्र भरने की गति बढ़ नहीं पा रही है। इसमें निगम की ओर से जारी होने वाला अनुभव प्रमाण पत्र रोड़ा बना हुआ है। निगम की ओर से अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने में बरती जा रही धीमी गति के चलते सोमवार शाम तक केवल 68 अनुभव प्रमाण पत्र ही जारी हो पाए हैं। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है। यही नहीं, अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए होने वाले आवेदनों की संख्या भी अब तक कम ही है। बताया जा रहा है कि निगम को अब तक कुल 470 आवेदन पत्र ही मिले हैं, जिन्होंने अनुभव प्रमाण पत्र चाहा है। अगर यही स्थिति रही, तो आवेदन की अंतिम तिथि तक जितने पद हैं, उनकी आधी संख्या में भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी होने पर संशय बना हुआ है।
तिथि बढ़ी, नहीं बढ़ी आवेदन की संख्या

सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए जारी की गई विज्ञप्ति में पहले आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 नवंबर निर्धारित थी। कम आवेदनों के चलते राज्य सरकार की ओर से आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 नवंबर तक किया गया है। आवेदन पत्र भरने के लिए अतिरिक्त दिवस देने के बाद भी अब तक आवेदनों की धीमी गति बनी हुई है। निगम में स्थिति यह है कि जितने पद स्वीकृत हैं, उनके दस फीसदी भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाए हैं।
निगम में 1037 पदोंपर भर्ती

सफाई कर्मचारी भर्ती में बीकानेर नगर निगम में 1047 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं जिले में नगर पालिका देशनोक में 46, नगर पालिका नोखा में 102 और नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ में 247 पदों पर भर्ती होनी है।
आवेदकों में निराशा

बीते वर्षों में निगम से अनुबंधित फर्मों के माध्यम से सफाई कार्य करने वाले सफाई कार्मिकों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से उनमें निराशा है। निगम का सफाई कार्य करने के बावजूद पीएफ, ईएसआई कटौती, कार्मिक के खाते में मासिक भुगतान इत्यादि प्रमाण नहीं होने से अनुभव प्रमाण पत्र जारी होने में अडचन बनी हुई है। सफाई कर्मचारी संगठन, वाल्मीकि समाज के लोग लगातार राज्य सरकार से आवेदन पत्र भरने में अनुभव प्रमाण पत्र की जटिलता को दूर करने की मांग भी कर रहे हैं।
ये कह रहे… नियमानुसार जारी हो रहे प्रमाण पत्र

सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। प्रत्येक आवेदन पत्र की निर्धारित गाइड लाइन अनुसार जांच की जा रही है। अब तक निगम की ओर से 68 अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य जारी है।
कुलराज मीणा, उपायुक्त, नगर निगम, बीकानेर।

Hindi News / Bikaner / बुरा अनुभव: 1037 पद, 470 के आवेदन, 68 को ही अनुभव प्रमाण पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो