आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालयों के द्वार पर लगेगा लोगो
बीकानेर. बीकानेर जिले की आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में उक्त योजना के अंतर्गत समस्त विद्यालयों के मुख्यद्वार पर अब लोगो लगाए जाएंगे। इसके लिए रमसा के एडीपीसी हेतराम सारण ने आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालय के संस्था प्रधानों को आदेश दिया है कि वह स्कूलों के मुख्य द्वार पर लोगों लगाएं। एडीपीसी हेतराम सारण ने बताया कि १८ जुलाई को प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में परिषद् मुख्यालय पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजनान्तर्गत समस्त विद्यालयों के मुख्यद्वार पर अभी तक उक्त योजना में लोगो नहीं लगाए गए हैं। सारण ने बताया कि सत्र २०१७-१८ की जिलास्तर की बैठक में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है लेकिन जिले के अभी भी कुछ विद्यालयों में आदेशों की पालना नहीं हो रही है। आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजनान्तर्गत चयनित समस्त विद्यालयों के मुख्य द्वार पर उक्त योजना के लोगो ३१ जुलाई तक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।