scriptGood News: राजस्थान के इस जिले के 672 स्कूल हुए क्रमोन्नत, कला संकाय की स्वीकृति जारी | 672 schools of bikaner upgraded, approval of Arts Faculty issued | Patrika News
बीकानेर

Good News: राजस्थान के इस जिले के 672 स्कूल हुए क्रमोन्नत, कला संकाय की स्वीकृति जारी

उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किए गए 672 स्कूलों में कला संकाय के विषय शुरू की स्वीकृति जारी की गई है।

बीकानेरNov 19, 2024 / 09:06 am

Lokendra Sainger

सत्र 2023-24 की बजट घोषणा की पालना में विभिन्न आदेशों से उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किए गए 672 स्कूलों में कला संकाय के विषय शुरू की स्वीकृति जारी की गई है। विभिन्न जिलों के जिला अधिकारियों ने इस संबंध में प्रस्ताव भेजे थे। इन स्कूलों में यह स्वीकृतियां केवल शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए ही मान्य होगी।
यह भी पढ़ें

सांसदों की कमेटी ने 4 घंटे जानी प्रोजेक्ट्स की हकीकत, फिर कहा- इंदौर से स्वच्छता सीखें

आगामी सत्र से कला संकाय का संचालन तथा प्रवेश सक्षम स्तर से स्वीकृति के बाद शुरू ही किए जा सकेंगे। इन सभी 672 स्कूलों में विषयवार पदों का आवंटन नहीं किया गया है। पद आवंटन के आदेश निदेशालय से अलग से जारी किए जाएंगे।

Hindi News / Bikaner / Good News: राजस्थान के इस जिले के 672 स्कूल हुए क्रमोन्नत, कला संकाय की स्वीकृति जारी

ट्रेंडिंग वीडियो