कस्बे स्थित 108 वाहन सप्ताह में दो दिन सड़क पर पांच दिन वर्कशॉप में रहती है। सूत्रों के अनुसार श्रीकोलायत में संचालित 108 एम्बुलेंस दस वर्ष पुरानी होने के कारण खटारा हो चुकी है। एेसे में कई बार रोगियों को अस्पताल पहुंचाने के समय यह वाहन बीच रास्ते ही रुक जाता है। एेसे में परिजनों को निजी वाहनों की व्यवस्था करने के लिए विवश होना पड़ता है।
उपखण्ड के बज्जू, बीकमपुर के वाहन लम्बे समय से खराब है। सीमांत क्षेत्र बरलसलपुर, बीकमपुर, हदां, दासौड़ी, दियातरा सहित उपखण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी इस सुविधा से महरुम है। राज्य में इस कम्पनी के वाहनों में उपलब्धता उपकरणों की स्थिति सन्तोषजनक नहीं है। इससे लोगों में कंपनी के प्रति रोष व्याप्त है।
अवगत करवाया है
मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी को उपखण्ड के चिकित्सालयों में सेवा से वंचित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नई 108 व 104 एम्बुलेंस लगाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है।
जयवीरसिंह भाटी, प्रधान,पंचायत समिति श्रीकोलायत
श्रीकोलायत सहित जिले में संचालित सभी वंचित सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्यालायों के लिए १०८ व१०४ वाहनों की मांग की हुई है। श्रीकोलायत में १०८ के खराब होने की जानकारी नहीं है।
डॉ. देवेन्द्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर संचार सेवा से वंचित ग्रामीणजयमलसर. ग्राम पंचायत अमरपुरा के गांव रामसर व भानीपुरा के ग्रामीण भी आज भी संचार सेवा को तरस रहे हैं। गांव में किसी भी कम्पनी का नेटवर्क नहीं होने से अन्य स्थानों से सम्पर्क नहीं हो पाता है। भानीपुरा गांव में
बीएसएनएल का टावर लगाकर दस-बारह वर्ष पूर्व सेवा शुरू की गई थी लेकिन एक दो वर्ष में ही यह सेवा बंद हो गई।
इस टावर से अधिकांश सामान ही नदारद है। गांव में एक निजी कंपनी ने सेवा चालू की लेकिन पांच-सात माह से सेवा को बंद कर दिया। अमरपुरा पंचायत में संचार व्यवस्था को सुचारू करवाने की मांग पूर्व सरपंच ब्रजमोहन सिंह, रतनलाल, विशाल सिंह, कालू सिंह आदि ने जिला प्रशासन से की।