VIDEO: बीजेपी की गाड़ी से होता था ऐसा धंधा! पुलिस ने मारा छापा तो हुआ बड़ा खुलासा
2013 में दी थी परीक्षा
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने आये पुलिस आरक्षी की परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने बताया कि 2013 में प्रदेश में सपा सरकार थी। इसी सरकार में यूपी पुलिस भर्ती के लिए 41610 पदों के लिये आवेदन निकला था। इन पदों पर 22 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमे से परीक्षा में 11786 अभ्यर्थी पास हुए थे। उनका मेडिकल भी हो गया, लेकिन अभी तक नियुक्ती नहीं मिली है। इससे अभ्यर्थियों का भविष्य बीच में लटक गया है। दिन रात मेहनत कर परीक्षा पास कर नौकरी का सपना साकार हुआ था, लेकिन सालों बाद भी विभाग की तरफ से नियुक्ती पत्र नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें – रिकार्ड तोड़ गर्मी में इतने घंटे बाद मिलने जा रही राहत, मौसम वैज्ञानिकों ने बतार्इ वजह
हाईकोर्ट के आदेश पर भी नहीं हुई भर्ती, अब चाहिए इच्छा मृत्यु
परीक्षा पास करने के बाद भी नियुक्ती न मिलने पर अभ्यर्थियो ने हाईकोर्ट में रिट भी डाली थी। इसमें हाईकोर्ट क आदेश पर परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को अगस्त 2018 में चिकित्सा परीक्षण के लिये बुलाया गया था। आरोप है कि सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी आज तक अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें – Video: खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए 4 युवकों ने बनाया ऐसा प्लान कि पहुंच गए सलाखों के पीछे
नियुक्ती नहीं मिलने पर दी आत्मदाह की चेतावनी
वहीं नियुक्ती पत्र न मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने एकत्र होकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु देने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी है। अगर जल्द नियुक्ती पत्र मिलने के साथ भर्ती नहीं की जाती है, तो वह राष्ट्रपति भवन पर पहुंचकर प्रदर्शन कर आत्मदाह करेंगे।