scriptगंगा दशहरा के अवसर पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, देखें तस्वीरें | Patrika News
बिजनोर

गंगा दशहरा के अवसर पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, देखें तस्वीरें

श्रद्धालुओं ने दीपदान कर गंगा में स्नान किया।

बिजनोरNov 04, 2017 / 10:16 pm

Iftekhar

Ganga Dussera
1/5
मुख्य गंगा स्नान को देखते हुए हज़ारों श्रद्धालुओं ने शनिवार को दीपदान कर गंगा में डुबकी लगाई और माँ गंगा से स्नान के दौरान अपने परिवार के कुशल मंगल की मन्नत मांगी। उधर गंगा में पानी कम होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दूर जाकर गंगा में स्नान करना पड़ा।
Ganga Dussera
2/5
गंगा स्नान की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बिजनौर से मेरठ, दिल्ली जाने वाले सभी बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट कर रखा था। ये सभी बड़े वाहन बिजनौर से चांदपुर, हापुड़, मेरठ और दिल्ली की ओर भेजे गए, जबकि छोटे वाहनों को बैराज रोड पर जाने से नहीं रोका गया है।
Ganga Dussera
3/5
बिजनौर एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान भीड़ को देखते हुए लोकल पुलिस के साथ ही पीएसी की भी व्यवस्था पहले से की गई है।
Ganga Dussera
4/5
गंगा के तट पर महिलाओं की सुरक्षा और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी सहित पुरुष पुलिसकर्मी को भी लगाया गया है।
Ganga Dussera
5/5
बैराज पर मेले में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बैराज चौकी भी बनाई है। पुलिस के अधिकारियों सहित सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

Hindi News / Photo Gallery / Bijnor / गंगा दशहरा के अवसर पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.