जानकारी के मुताबिक बिजनौर में टूरिस्ट वीजा पर आए कुछ लोग धार्मिक प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। हाल ही में एलआईयू की टीम ने जांच के बाद मंडावर की जामा मस्जिद से धार्मिक प्रचार प्रसार कर रहे थाईलैंड और मलयेशिया के लोगों को जिले से निकलने का आदेश दिया गया था। इसके बाद अब कोतवाली शहर के गांव मुस्तफाबाद में भी इंडोनेशिया से आएस कुछ लोग धार्मिक प्रचार प्रसार करते मिले।
पुलिस को सूचना मिलते ही सभी को तुरंत निकलने का आदेश दिया, हालाकि उनके वीजा का समय एक दिन बचा हुआ था इसलिए पुलिस ने उन्हें नोटिस नहीं जारी किया। इस मामले में एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि इनकी संख्या करीब 15 से 20 है जो कि टूरिस्ट वीजा पर आकर धार्मिक प्रचार प्रसार करने की शिकायत मिली। ऐसे लोगों को जिले में नहीं रहने दिया जाएगा। अगर दोबारा कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।