बिजनोर

Lockdown में बेरोजगारी से हुए परेशान तो नकली नोट का कारोबार करने लगे युवक, जानिए पूरा मामला

Highlights:
-पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
-14200 के नकली नोट बरामद
-अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू भी बरामद

बिजनोरJun 24, 2020 / 09:56 am

Rahul Chauhan

बिजनौर। अनलॉक 1 में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए एसपी के दिशा निर्देश पर सभी थानों में रेंडम चेकिंग चलाकर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना कोतवाली शहर की पुलिस ने व स्वाट टीम ने रेंडम चेकिंग के दौरान नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह दोनों आरोपी हाल ही में नकली नोटों का कारोबार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

मनपसंद टीवी चैनल लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद तीन बहनों ने खाया जहर, एक की मौत

दरअसल, लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी को लेकर लगातार अपराध और अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी संजीव त्यागी के निर्देश पर बिजनौर थाना कोतवाली की पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर नकली नोटों का कारोबार करने वाले मोहम्मद अमजद व साजिद को रैंडम चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस सहित एक चाकू भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें

lockdown में ढाई कराेड़ से अधिक रकम दे चुके इस शहर के लोग unlock में भी भर रहे जुर्माना

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जनपद की पुलिस द्वारा लगातार रैंडम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 14200 के नकली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग अभी हाल फिलहाल से ही नकली नोटों का धंधा कर रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही इनके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने इनके पास से 200 के 32 नोट एवं 100 के 78 नोट बरामद किए हैं।

Hindi News / Bijnor / Lockdown में बेरोजगारी से हुए परेशान तो नकली नोट का कारोबार करने लगे युवक, जानिए पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.