दरअसल, लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी को लेकर लगातार अपराध और अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी संजीव त्यागी के निर्देश पर बिजनौर थाना कोतवाली की पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर नकली नोटों का कारोबार करने वाले मोहम्मद अमजद व साजिद को रैंडम चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस सहित एक चाकू भी बरामद किया है।
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जनपद की पुलिस द्वारा लगातार रैंडम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 14200 के नकली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग अभी हाल फिलहाल से ही नकली नोटों का धंधा कर रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही इनके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने इनके पास से 200 के 32 नोट एवं 100 के 78 नोट बरामद किए हैं।