थाना कोतवाली शहर की पुलिस द्वारा नूरपुर रोड पर रेंडम चेकिंग चलाई जा रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दीपक नाम के चोर से जब मोटरसाइकिल के पेपर मांगे गए तो उसने पेपर ना होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि दीपक मोटरसाइकिल चोर है और अपने दोस्त के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चुराने का काम करता है। दीपक चोर ने बताया कि उसका साथी प्रांजल और वह आसपास के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुरा कर उसको औने पौने दामों में बेचने का काम करते हैं।
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके 4 साथी प्रांजल को और उसके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया है। पुलिस इन दोनों चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है। मोटरसाइकिल जो बरामद हुई हैं, उनके मालिकों से संपर्क कर सुपुर्द किया जाएगा।