यह भी पढ़ें-
Lockdown: मेरठ शहर के बाजारों और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने 11 जुलाई से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक का लॉकडाउन की घोषणा की है। इस लॉकडाउन के तहत बिजनौर के पुलिस अधिकारियों ने सभी चौराहे पर सुबह से ही चेकिंग अभियान चला रखा है। लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति जो बेवजह घर से निकला है उसका चालान किया जा रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन न करने वाले व ऐसे लोग जो बिना मास्क के बाजार में निकले हैं, पुलिस उनका चालान कर रही है।
बिजनौर में बीती रात मुरादाबाद में नूरपुर क्षेत्र के गांव हसुपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। पता चला है कि व्यक्ति शुगर का मरीज भी था। जबकि जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों में 12 नए कोरोना के संक्रिमत मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी जगह के 250 मीटर को सील करके सैनिटाइज कराए जाने का काम किया जा रहा है। सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि जनपद में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 401 हो गई है। इनमें से 8 मरीजों की मौत हो गई है।जबकि 288 कोरोना संक्रिमत मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। इस समय कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 105 है।