scriptकॉलेज के प्रोफ़ेसर ने महिला प्रोफेसर को भेजा ऐसा मैसेज, मच गया बवाल | Male teacher send sexual video and images, register fir | Patrika News
बिजनोर

कॉलेज के प्रोफ़ेसर ने महिला प्रोफेसर को भेजा ऐसा मैसेज, मच गया बवाल

शिक्षा के मंदिर में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटनामहिला शिक्षक के मोबाइल पर भेजे धर्म गुरुओं और राजनैतिक नेताओं की अश्लील फोटो

बिजनोरAug 31, 2019 / 09:29 pm

Iftekhar

untitled111.png
बिजनौर. शिक्षा के मंदिर में जब शिक्षक ही इंसानियत को शर्मशार करने लगेंगे तो फिर भला समाज का क्या होगा। ऐसा ही कुछ किया है एक शिक्षक ने अपनी साथी महिला शिक्षक के साथ। आरोपी शिक्षक ने व्हाट्सएप्प पर धर्म गुरुओं और राजनैतिक नेताओं की अश्लील फोटो पोस्ट कर डाली। जिसे लेकर शिक्षिका ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है । इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बिजनौर के धामपुर इलाके का आरएसएम डिग्री कॉलेज में तैनात एसोसिएप्ट प्रोफेसर हरिश्चन्द यादव ने अपने साथी एसोसिफ्ट प्रोफेसर अलका राय को अपने मोबाईल से धर्मगुरुओं और सियासी नेताओं की अश्लील फ़ोटो व्हाट्सएप्प पर पोस्ट कर डाली। नाराज पीड़ित शिक्षिका ने इस बाबत धामपुर थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। इसे लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रोफसर हरीश चंद यादव को अपने किये पर जरा भी अफसोस नही है, बल्कि आरोपी प्रोफेसर हरिश्चन्द यादव इस पूरे मामले को राजनीति षड़यंत्र की बात बयां कर कैमरे में माफी मांगता नजर आ रहा है।

Hindi News / Bijnor / कॉलेज के प्रोफ़ेसर ने महिला प्रोफेसर को भेजा ऐसा मैसेज, मच गया बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो