scriptElection LIVE: बिजनौर में त्रिकोणीय मुकाबला, 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान | live lok sabha election 2019 phase 1 bijnor constituency voting | Patrika News
बिजनोर

Election LIVE: बिजनौर में त्रिकोणीय मुकाबला, 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

– कड़ी सुरक्षा के बीच बिजनौर में डाले जा रहे वोट- सुबह 9 बजे तक इस सीट पर 13.45 प्रतिशत मतदान- पोलिंग बूथों पर पहले दो घंटे में नजर आई मुस्लिम मतदाताओं की भारी भीड़

बिजनोरApr 11, 2019 / 01:35 pm

lokesh verma

Election live

ELection LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी की सभी आठ सीटों पर मतदान शुरू, पोलिंग बूथों पर लगी मतदाताओं की कतारें

बिजनौर. लाेकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। बिजनौर लोकसभा सीट पर पहले दो घंटों में मतदाताओं के बीच भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह 9 बजे तक इस सीट पर 13.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं 11 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 25.10 फीसदी तक पहुंच गया। वहीं दोपहर एक बजे तक 39.82 फीसदी पोलिंग हुर्इ।
बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 51 हजार 105 है, जिसमें की महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 63 हजार 430 है। जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 87 हजार 589 है। पिछली बार से अबकी बार 45 हजार मतदाता बढ़े हैं। इस लोकसभा सीट पर कुल 930 पोलिंग सेंटर के साथ कुल 1943 पोलिंग स्टेशन हैं। चुनाव में 23 हजार पुलिसकर्मियों के साथ 30 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया गया है। जिसमें पीएसी, आईटीबीपी, सीआरपीएफ भी शामिल है। बता दें कि इस लोकसभा में कुल 178 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। जहां पर वेब कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग सहित भारी फोर्स को लगाया गया है।
यहां बता दें कि बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिसमें तीन प्रत्याशियों का इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर बीजेपी ने दोबारा अपने प्रत्याशी राजा भारतेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में टिकट दिया है।जबकि कांग्रेस ने बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं गठबंधन ने बसपा से एक बार फिर मलूक नागर पर भरोसा जताया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Hindi News / Bijnor / Election LIVE: बिजनौर में त्रिकोणीय मुकाबला, 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो